advertisement
नौसेना दिवस (Indian Navy Day 2019) हर साल 4 दिसंबर को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन नौसेना के जांबाजों को याद किया जाता है. आज पूरे देश में नेवी डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास दिन को भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की जीत के जश्न में धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, पाकिस्तानी सेना ने 3 दिसंबर 1971 को हमारे हवाई और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था. पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया गया था.
इस अभियान की शुरुआत पाकिस्तानी नौसेना के कराची स्थित मुख्यालय को निशाने पर लेकर हुई थी. इस युद्ध में पहली बार जहाज पर मार करने वाले एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था. इस हमले में पाकिस्तान के कई जहाज और ऑयल टैंकर भी तबाह हो गए थे. इस खास दिन की लोग एक-दूसरे को मैसेज, कोट्स या इमेजेज भेजकर बधाई देते हैं. आप भी नेवी डे की बधाई के लिए इन तस्वीरों का कर सकते हैं इस्तेमाल-
भारतीय नौसेना भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है. इसकी स्थापना 1621 में हुई थी. ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए East India Company's Marine के रूप में नौसेना का गठन किया था. बाद में इसे रॉयल इंडियन नेवी नाम दिया गया. भारत की आजादी के बाद 1950 में नौसेना का गठन फिर से किया गया और इसे भारतीय नौसेना नाम दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)