Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लंबे हॉलीडे वीकेंड पर विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं भारतीय

लंबे हॉलीडे वीकेंड पर विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं भारतीय

भारतीय पर्यटक अब अपनी यात्रा को घरेलू जगहों तक न सीमित कर लंबे वीकेंड में विदेश यात्रा को भी खूब अहमियत दे रहे हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
अब लंबें वीकेंड में विदेश यात्रा को भी खूब अहमियत दे रहे हैं भारतीय 
i
अब लंबें वीकेंड में विदेश यात्रा को भी खूब अहमियत दे रहे हैं भारतीय 
(फोटो: iStock)

advertisement

इस साल करीब 15 लंबे वीकेंड हैं, जिसमें भारतीय पर्यटक घरेलू जगहों पर छुट्टियां बिताने की बजाय विदेशी जगहों को तरजीह देते दिख रहे हैं. इन मौकों का फायदा उठाते हुए लोग अकेले या अपने दोस्तों या परिवार के साथ ऑनलाइन यात्रा की बुकिंग कर रहे हैं. पर्यटक अब अपनी यात्रा को घरेलू जगहों तक न सीमित कर अब वीकेंड में विदेश यात्रा की भी बुकिंग को भी खूब अहमियत दे रहे हैं.

आंकड़ों से आया रुझान

ट्रैवल सर्च इंजन 'कायक' की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कंपनी ने इस साल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक खोजे गए यात्रा के रुझानों के आधार पर ट्रैवल डेस्टिनेशन के आंकड़ों का विश्लेषण किया, जिसमें यात्रियों ने इस साल  जनवरी से दिसंबर तक वीकेंड में पड़ने वाली छुट्टियों में घूमने के स्थानों की तलाश की है.

इस साल करीब 15 लंबे वीकेंड हैं, जिनमें छुट्टियां मनाई जा सकती हैं.(फोटो: iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

त्योहारों पर सबसे ज्यादा ट्रैवल प्लान

सर्च इंजन के आंकड़ों के आधार पर किये गए रिसर्च से पता चलता है कि त्योहार के दौरान भी अब लोग पर्यटन पर जाना पसंद कर रहे हैं. उत्साही पर्यटक सबसे ज्यादा महाशिवरात्रि, होलिका दहन और गुड फ्राइडे के दौरान विदेश में जाने की योजना बना रहे हैं.

ये हैं पसंदीदा जगह

2018 में वीकेंड की लंबी छुट्टियों के लिए सिंगापुर, दुबई और बैंकाक तीन सबसे लोकप्रिय फॉरेन डेस्टिनेशंस में शामिल हैं. इसके अलावा थाईलैंड, मालदीव, भूटान, नेपाल, हांग कांग, बाली जैसी फॉरेन डेस्टिनेशन के पैकेज भी पर्यटकों को लुभा रहे हैं.

सिंगापुर, दुबई और बैंकाक तीन सबसे लोकप्रिय फॉरेन डेस्टिनेशंस(फोटो: iStock)
अगर डोमेस्टिक टूरिज्म की बात की जाए तो लोग गोवा, मुंबई, पोर्ट ब्लेयर और कोच्चि के सागर तटों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा कश्मीर, दार्जीलिंग, लोनावला, राजस्थान में माउंट आबू, उदयपुर, जोधपुर, केरल जैसे डेस्टिनेशन के टूर पैकेज भी लोगों को लंबे वीकेंड को यादगार बनाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं.

तो आप भी इस साल के लंबे वीकेंड्स को ध्यान में रखकर अभी से छुट्टियां प्लान कर लीजिये. टूर ऑपरेटर्स कई तरह के टूर पॅकेज ऑफर कर रहे हैं, जिसका उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - जेवर एयरपोर्ट को मिली हरी झंडी, बढ़ेंगे रोजगार और पर्यटन के अवसर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT