Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019International Joke Day 2021: 1 जुलाई को मजाक दिवस, जानें इतिहास

International Joke Day 2021: 1 जुलाई को मजाक दिवस, जानें इतिहास

International Joke Day 2021: अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस का इतिहास 90 के दशक के मध्य का है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>International Joke Day 2021 Date, History</p></div>
i

International Joke Day 2021 Date, History

(Photo: Altered by The Quint)

advertisement

International Joke Day 2021: अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है. चुटकुले सुनाने का शौक रखने वालों के लिए यह दिन वेहद खास होता है, इस दिन लोग चुटकुले सुनाते हैं.

आज के दौर में हर इन्सान कभी न कभी परेशान रहता हैं और इन परेशानियों से छुटकारा पाने के हंसी-मजाक में खो जाना एक अच्छा तरीका है. एक कहावत में कहा गया है "हँसी सबसे अच्छी दवा है". इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए पूरी दुनिया में 1 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस मनाया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस दिन लोग अपने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ मजाक करते हैं. दिन का मुख्य उद्देश्य उन लोगों के साथ हंसी और मुस्कान को साझा करना होता है जिन्हें आप प्यार करते हैं. शोध के अनुसार हास्य लोगों को उनके मनोवैज्ञानिक तनाव से निपटने में मदद करता है.

अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस का इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस का इतिहास 90 के दशक के मध्य का है. कई रिपोर्टों से पता चलता है कि एक अमेरिकी लेखक वेन रीनागल ने इस दिन के बारे में वर्ष 1994 में सोचा था. उन्होंने अपनी पुस्तकों को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को चुना था.

इस इंटरनेशनल जोक डे के दिन आप आपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से चुटकुले भेज सकते है. कोरोनो (COVID-19) महामारी के कारण लोग अपने घरों में वोर हो रहे है इसलिए, जोक्स शेयर कर अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस की बधाई भेज सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT