Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019International Men’s Day 2020: पुरुषों को दें इस खास दिन की बधाई

International Men’s Day 2020: पुरुषों को दें इस खास दिन की बधाई

International Men’s Day 2020: भारत में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पहली बार साल 2007 में सेलिब्रेट किया गया था. 

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
International Mens Day 2020.
i
International Mens Day 2020.
(फोटो- i stock)

advertisement

इंटरनेशनल मेन्स डे (International Men's Day 2020) हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है. अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस 60 से अधिक देशों में मनाया जाता है. भारत में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पहली बार साल 2007 में सेलिब्रेट किया गया था.

इसकी शुरुआत 1998 में त्रिनिदाद और टोबैगो में हुई थी. लाइफ में पुरुषों के योगदान को एक नाम देने की जिम्मेदारी डॉ. जीरोम तिलकसिंह ने उठाई थी. डॉ. जीरोम ने ही पुरुष दिवस मनाने की पहल की थी. उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन के दिन पुरुष दिवस को मनाया था.

इस खास दिन लोग एक-दूसरे को मैसेज, स्टेटस या इमेज भेजकर बधाई देते हैं. अगर आप भी इस मेन्स डे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देना चाहते हैं बधाई, तो मैसेज का करें इस्तेमाल.

International Men's Day 2020 Wishes, Images And Quotes

1. पुरुष दिवस की पावन बेला में

है यही शुभ संदेश

हर दिन आये

आपके जीवन में

लेकर खुशियाँ विशेष

इसी शुभकामनाओं के साथ

पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है

पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

(फोटो- i stock)Happy International Men’s Day

3. दिए जलते और जगमगाते रहें

आप हमेशा मुस्कुराते रहे

जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी

आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें

आप सभी को पुरुष दिवस की हार्दिक बधाई

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको “मेन्स डे”

हमने आपको यह पैगाम भेजा है

विश यू हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे.

(फोटो- i stock)Happy International Men’s Day Wishes and Quotes

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT