Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019International Tiger Day: बाघ संरक्षण के प्रति लोगों को इन कोट्स से करें जागरुक

International Tiger Day: बाघ संरक्षण के प्रति लोगों को इन कोट्स से करें जागरुक

International Tiger Day 2021: बाघों की कई प्रजातियां हैं जो पूरी दुनिया में पाई जाती हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>International Tiger Day</p></div>
i

International Tiger Day

null

advertisement

International Tiger Day 2021: दुनिया भर में हर साल 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है. इस दिन को मानाने का मुख्य उद्देश्य बाघ संरक्षण के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करना और उनकी घटती संख्या के प्रति जागरूक करना.

बाघों की कई प्रजातियां हैं जो पूरी दुनिया में पाई जाती हैं. साल 2010 में देश का राष्ट्रीय पशु टाइगर चिंता का विषय बन गया, दरअसल इसे विलुप्त जानवरों की सूची में शामिल कर दिया गया. जिसके बाद इसे संसक्षित करने के लिए साल 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक शिखर सम्मेलन आयोजिक किया गया.

इस सम्मेलन में शामिल हुए सभी देशों ने बाघों की घटती संख्या पर चिंता जताते हुए 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाने का निर्णय लिया और साल 2022 तक बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया. इस साल 11वां अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जा रहा है.

Tiger Day: बाघों की संख्या में 33% का इजाफा, कुल संख्या-2,967(फोटो:मृत्युंजय तिवारी)

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) के अनुसार वर्तमान में भारत, नेपाल, भूटान, रूस और चीन में बाघों की आबादी स्थिर है या बढ़ रही है. लेकिन दक्षिण पूर्व एशिया सहित कुछ क्षेत्रों में बाघ अभी भी संकट में हैं और संख्या में गिरावट आ रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस International Tiger Day पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स, व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप बाघ संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक कर सकते है.

International Tiger Day 2021: Quotes, Slogan, Images, Messages and WhatAapp Status.

1. जंगल के शेर बचाओ,

दुनिया को नष्ट होने से बचाओ

2. बाघ के लिए हमें एकजुट होना होगा,

ताकि वे नज़रों से ओझल न हों

3. प्रकृति का करना है रक्षण

तो मत करो बाघों का भक्षण

International Tiger Day 2021

(फोटो-क्विंट)

4. बाघ सुंदरता, बहादुरी, ताकत और राष्ट्रीयता का प्रतीक है

इसलिए बाघ को बचाएं, राष्ट्र गौरव बचाओ

5. बाघों को हमेशा के लिए खामोश करने से पहले बचाओ,

बाघों को मारना लालच है, जरूरत नहीं

बाघ को बचाओ! प्रकृति को बचाओ

6. बाघ है जंगल के जीवन की डोर

इसे ना तोड़ो, ना इसे मारो

(फोटो: Save The Tigers/Facebook)

International Tiger Day 2021

7. बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु ही नही,

हमारी धरोहर भी है

आइये अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर

बाघों के संरक्षण का संकल्प ले

8. बाघ को इतिहास का पन्ना न बनने दे

बाघ बचाओ, जंगल बचाओ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT