Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019International Women's Day 2024 Gifts Ideas: महिला दिवस पर ये खास गिफ्ट्स दें

International Women's Day 2024 Gifts Ideas: महिला दिवस पर ये खास गिफ्ट्स दें

International Women's Day Gifts Ideas 2024: महिला दिवस के इस खास मौके पर आप भी अपने जीवन की खास महिलाओं को कुछ खास उपहार (Gifts) दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ गिफ्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>International Women’s Day</p></div>
i

International Women’s Day

फोटो- Canva

advertisement

International Women's Day Gifts Ideas 2024: 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' (International Women's Day) हर साल 8 मार्च के दिन मनाया जाता हैं. यह दिन महिला सशक्तिकरण की तरफ एक कदम है इस दिन का महत्व हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की सराहना करना है. ऐसे में महिला दिवस के इस खास मौके पर आप भी अपने जीवन की खास महिलाओं को कुछ खास उपहार (Gifts) दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ गिफ्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं जिनसे आइडिया लेकर आप अपनी मां, बहन, बेटी, पत्नी या किसी भी खास महिला को उपहार दे सकते हैं.

International Women's Day 2024 Gifts Ideas| महिला दिवस के गिफ्ट आइडिया

गिफ्ट कार्ड

गिफ्ट में पैसे देना आजकल किसी को अच्छा नहीं लगता है ऐसे में आप गिफ्ट कार्ड (Gift Card) दे सकते है. आप मेकअप, कपड़ों या फिर एक्सेसरीज की किसी वेबसाइट के गिफ्ट कार्ड्स उपहार में दे सकते हैं.

हैंडबैग

हैंडबैग गिफ्ट कर सकते है, बैग की जरूरत हर महिला को होती है.

सरप्राइज डेट

Women's Day पर आप सरप्राइज पार्टी कर सकते हैं. आप पसंदीदा रेस्तरां में कैंडललाइट डिनर कर सकते है.

फोटो फ्रेम

Women's Day पर आप फोटो कोलाज भी गिफ्ट कर सकते हैं. फोटो कोलाज के लिए आप अपनी मनपसंद तस्वीरों का भी चुनाव कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केक और फूलों का गुलदस्ता

Women's Day पर रात के 12 बजे या फिर जो समय आपके और उनके हिसाब से सही हो, उस वक्त Women's Day स्पेशल बनाने के लिए केक और फूलों का गुलदस्‍ता लेकर जा सकते है.

परफ्यूम

Women's Day पर गिफ्ट करने के लिए परफ्यूम एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

डिजाइनर साड़ी

Women's Day पर पत्नी को कोई डिजाइनर साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं. यह तोहफा उन्हें वेहद पसंद आएगा.

कॉफी मग

महिला दिवस पर आप कॉफी मग भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो कॉफी मग में कोई मैसेज या उनके नाम के साथ तस्वीर भी लगवा सकते हैं.

चॉकलेट बुके

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चॉकलेट बेस्‍ट गिफ्ट आइडिया है.

ज्वेलरी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कोई आर्टिफिशियल ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT