advertisement
IRCTC announces air tour package: देश में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने फरवरी में दिल्ली से केरल के लिए एक विशेष हवाई यात्रा पैकेज लेकर आई है.
IRCTC का यें केरल पैकेज डीलक्स क्लास के साथ है. पांच दिन के इस टूर पैकेज में टी म्यूजियम एंड प्लांटेशन, मेट्टुपेटी डैम, इको पॉइंट, डच पैलेस जैसे स्थानों के अलावा मरीन ड्राइव से नाव की सवारी शामिल है. 5 दिन का पैकेज 20 फरवरी को नई दिल्ली से कोच्चि के लिए उड़ान के साथ शुरू होगा और 25 फरवरी को दिल्ली में वापस खत्म होगा.
इस यात्रा के लिए एक यात्री के लिए पैकेज 37500 रुपए का होगा. दो यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रतिं यात्री 27800 और तीन यात्रियो के एक साथ ठहरने पर प्रतिं यात्री पैकेज 26280 रुपए का होगा. वहीं बच्चों के लिए, प्रति बच्चे बेड के साथ (5-11 साल) 23,200 रुपए देना होगा, बिना बेड के साथ प्रति बच्चे (5-11 साल) 20680 देना होगा, वहीं बिना बेड के साथ प्रति बच्चे (2-4 साल) 12360 देना होगा.
पैकेज विस्तारा एयरलाइन के साथ (दिल्ली-कोचीन-दिल्ली) कंफर्म टिकट, होटल में लंच- 5 नाश्ता, 1 दोपहर का लंच और 5 डिनर शामिल है. इसके अलावा एसी वाहन द्वारा सभी दर्शनीय स्थल, पर जाना और अच्छी तरह से नियुक्त कमरों में आवास (कोचीन में एक रात, मुन्नार में दो रातें, एक रात द थेक्कडी में).
इसमें कुमारकोम में एक रात का हाउसबोट आवास भी शामिल है. यात्रियों को पांच दिनों तक प्रति दिन एक बोतलबंद मिनरल वाटर उपलब्ध कराया जाएगा. 60 साल से कम उम्र के मेहमानों के लिए यात्रा बीमा भी दिया जाएगा.
इच्छुक यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 16, अजमेरी गेट साइड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थित आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र पर जा सकते हैं, या 9717641764 और 9717648888 पर कॉल कर सकते हैं. बुकिंग के लिए वे 9717640773 पर प्रोबाई सोनोवाल या 8287930746 पर रविंदर सिंह को भी बुला सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए IRCTC की साइट देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)