advertisement
भारतीय रेलवे हर रोज कई ट्रेनों को कैंसिल करता है. जिसमें कुछ ट्रेनें आंशिक तो कुछ पूरी तरह के रद्द कर दी जाती हैं. वहीं 14 फरवरी को रेलवे ने 571 ट्रेनों को रद्द किया है. जिसमें 403 ट्रेनें पूरी तरह से और 168 गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. अगर आप महाशिवरात्रि या होली के त्योहार में घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए भी एक जरूरी खबर है. रेलवे ने होली और महाशिवरात्रि से पहले भी कुछ ट्रेनें रद्द की हैं. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
हम आपको खबर में नीचे रेलवे की ओर से आज और होली से पहले कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट दिखा रहे हैं. अगर आप आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो लिस्ट में अपनी गाड़ी का नाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप आज होली या महाशिवरात्रि के दौरान ट्रेन यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रिजर्वेशन कराने से पहले कैसिंल हुई ट्रेनों की लिस्ट पर एक नजर डाल लीजिए-
खबर में ऊपर कुछ प्रमुख कैंसिल ट्रेनों और उनके डायवर्जन की जानकारी दी गई है. अगर आपकी ट्रेन इस लिस्ट में नहीं है तो, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (enquiry.indianrail.gov.in) पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
रेलवे के निजामुद्दीन-पलवल खंड पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर चौथी रेल लाइन पर नॉन इन्टरलाकिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से जबलपुर से शुरू और यहां से टर्मिनेट होने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. नीचे देखें पूरी लिस्ट-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)