Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 IRCTC का स्पेशल ‘गिर नेशनल पार्क फ्लाइट पैकेज’, चेक करें डिटेल

IRCTC का स्पेशल ‘गिर नेशनल पार्क फ्लाइट पैकेज’, चेक करें डिटेल

New Tour Package: टूर की शुरूआत 20 मार्च से राजधानी दिल्ली से होगी.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Tour Package: IRCTC का स्पेशल ‘गिर नेशनल पार्क फ्लाइट पैकेज’, चेक करें डिटेल 
i
Tour Package: IRCTC का स्पेशल ‘गिर नेशनल पार्क फ्लाइट पैकेज’, चेक करें डिटेल 
(फोटो-IRCTC पैकेज)

advertisement

New Tour Package: रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपकों गुजरात घूमाने के लिए एक नया टूर पैकेज लेकर आया है. इसका नाम गिर नेशनल पार्क फ्लाइट पैकेज (Gir National Park Flight Package Ex Delhi) है. इस टूर की शुरूआत 20 मार्च से राजधानी दिल्ली से होगी. यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है.

IRCTC Gir National Park Package: कीमत

अगर आप डबल आक्यूपेंसी (double occupancy) लेते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 25,745 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी होगी. किराए में दिल्ली से राजकोट और राजकोट से दिल्ली तक का हवाई सफर शामिल रहेगा.

इसमे राजकोट में एयरपोर्ट से पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा. पिक-अप, ड्रॉप और घूमने के लिए एसी गाड़ी मिलेगी. आपके लिए एसी कमरों में ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा होटल में ही ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IRCTC Gir National Park Package: यात्रा शेड्यूल

आईआरसीटीसी के अनुसार, यात्रा के लिए आप लगभग 14:05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे और 15:50 बजे राजकोट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. एक टूर एस्कॉर्ट आपके पूरे दौरे में आपका साथ देगा. पैकेज के तहत आपको द्वारका में दो रातें , सोमनाथ रात, एक रात सासंगिर और राजकोट के होटल में ठहराया जाएगा.

IRCTC Gir National Park Package: यहां घूमने का मौका मिलेगा

इस पैकेज के तहत आप द्वारका में श्री द्वारकाधीश मंदिर, श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, रुक्मिणी का मंदिर घूम सकेंगे. इसके साथ ही आप पोरबंदर में कीर्ति मंदिर और सुदामा मंदिर का दर्शन कर सकेंगे.

सोमनाथ में आप श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और भालका तीर्थ की यात्रा कर सकेंगे. सासंगिर में आपको गिर नेशनल पार्क घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, अंत में राजकोट में आप वॉट्सन मंदिर का दर्शन कर सकेंगे. यात्रा से सबंधित अन्य जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT