Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Janmashtami Songs 2022: जन्माष्टमी बॉलीवुड सॉन्ग प्ले लिस्ट, शामिल करें ये गाने

Janmashtami Songs 2022: जन्माष्टमी बॉलीवुड सॉन्ग प्ले लिस्ट, शामिल करें ये गाने

Janmashtami Songs: इस दिन श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा- अर्चना की जाती और व्रत रखा जाता.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Janmashtami Songs 2022</p></div>
i

Janmashtami Songs 2022

(फोटो: PTI)

advertisement

Janmashtami 2022 Special Bollywood Songs: जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 18-19 अगस्त को मनाय जाएगा. इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा- अर्चना की जाती और व्रत रखा जाता. वहीं मंदिरो में इस दिन खास सजावट की जाती है इसके अलावा लोग घरों में भी झांकी लगाते है.

ऐसे में इस जन्माष्टमी पर हम आपके लिए बॉलीवुड के नए और पुराने गाने लेकर आए हैं जिन्हें आप जन्माष्टमी (Janmashtami Special Songs) पर प्ले कर सकते हैं.

Janmashtami Songs 2022: जन्माष्टमी पर प्ले करें यें नए व पुराने गाने

1. 'राधा कैसे न जले'

फिल्म 'लगान' का गाना 'राधा कैसे न जले' साल 2001 में रिलीज हुआ था, जिसे आज भी लोग गुनगुनाते हुए मिल जाते हैं. इस गाने को लता मंगेशकर और उदित नारायण ने गाया था.

2. 'मोहे रंग दे लाल'

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का सॉन्ग 'मोहे रंग दे लाल' दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. पंडित बिरजू महाराज और श्रेया घोषाल की आवाज में गाया गया ये गाना लोगों को आज भी खूब पसंद आता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. 'राधे राधे'

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का 'राधे राधे' सॉन्ग जन्माष्टमी के लिए बेस्ट है.

4. वो किसना है

फिल्म किसना का गीत 'वो किसना है' आज भी लोगो की जुबा पर हैं, इस गाने को सुखविंदर सिंह द्वारा गया हैं. गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं.

5. राधा तेरी चुनरी

फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर का गाना राधा तेरी चुनरी आज भी लोगो की जुबा पर हैं इस गाने में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ को देखा जा सकता है.

6. गो-गो गोविंदा

परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड में कृष्ण की लीला को बखूबी दिखाया गया है. साथ ही फिल्म में गाना गो गो गोविंदा भी दिखाया गया है. जो आज भी काफी फेमस हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ने कृष्ण का किरदार निभाया है. गाने को श्रेया घोषाल और अमन त्रिखा ने गाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT