advertisement
Karwa Chauth par kitne baje niklega chand: करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आज 13 अक्टूबर को रखा जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए अन्न और जल ग्रहण किए बिना ही सूर्योदय से रात में चन्द्रमा के दर्शन तक व्रत रखती है. चांद निकलने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ को कारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, हम आपकों बता रहें आज शाम चांद कितने बजे निकलेगा.
दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट
प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट
असम - 07 बजकर 11 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
इंदौर- 08 बजकर 27 मिनट पर
ग्वालियर- 08 बजकर 11 मिनट पर
सतना- 08 बजकर 09 मिनट पर
करवा चौथ व्रत बृहस्पतिवार, 13 अक्टूबर, 2022 को रखा जाएगा.
करवा चौथ पूजा मुहूर्त - 05:54 PM से 07:09 PM तक
करवा चौथ व्रत समय - 06:20 AM से 08:09 PM तक
करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय - 08:09 PM
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 13, 2022 को 01:59 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त - अक्टूबर 14, 2022 को 03:08 ए एम बजे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)