Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karwa Chauth 2022: इस करवाचौथ पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये टिप्स

Karwa Chauth 2022: इस करवाचौथ पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये टिप्स

Karwa Chauth पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये टिप्स आपके काम आएंगे.

क्‍व‍िंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Karwa Chauth Makeup&nbsp;2022: इस करवा चौथ करें ऐसे मेकअप.</p></div>
i

Karwa Chauth Makeup 2022: इस करवा चौथ करें ऐसे मेकअप.

(फोटो- i stock)

advertisement

महिलाओं का त्योहार करवाचौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं. इस दिन उनका चेहरा बिल्कुल चांद की तरह खिला नजर आता है.  इस दिन महिलाओं में सजने संवरने का काफी क्रेज होता है, अगर आप इस खास दिन पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये टिप्स आपके काम आएंगे.

इस करवाचौथ पर ज्यादातर अपने पुराने ब्यूटी प्रोडक्ट पर भरोसा रखें और कोई नया सौन्दर्य प्रसाधन टेस्ट करने से परहेज करें, क्योंकि अगर नया प्रोडक्ट आपकी त्वचा या व्यक्तित्व पर खरा नहीं उतरा तो आप का मूड खराब हो जाएगा.

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय

इस दिन अपनी खूबसूरती को निखारने में ब्यूटी सैलून की वजाय अपने पर ज्यादा भरोसा रखें . अपनी त्वचा को नियमित रूप से एलोवेरा ,ग्रीन टी ,शहद का पोषण दें. आप नहाने के लिए दूध का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा. करवा चौथ  में अपने शरीर की नमी बनाये रखने के लिए आप पहले से ही रोजाना नियमित रूप से आठ दस गिलास पानी पिएं.

अपनी दिनचर्या में जूस, नींबू पानी, नारियल पानी, सूप  और मौसमी फलों को जरूर शामिल करें. यह सुनिश्चित करें कि आपकी त्वचा पूरी तरह से मॉइस्चराइज्ड. मेकअप से पहले अपनी त्वचा पर उपयुक्त मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें.

शहद और दूध का फेस मास्क आपकी त्वचा की नमी बरकरार रखते हुए भी आपकी  त्वचा  को मुलायम, आकर्षक बना देते हैं. आप दूध में शहद मिलाकर बने फेस मास्क को त्वचा पर दस मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो डालिये.  आप अपनी त्वचा को साफ करके उस पर सनस्क्रीन और माइस्चराइजर का इस्तेमाल कीजिए. ऑयली स्कीन के लिए एस्ट्रीजंट लोशन का इस्तेमाल करने के बाद पाउडर लगाएं.

दो चम्मच गेहूं चोकर, एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद और गुलाब जल का पेस्ट बना इसे चेहरे पर लगाएं और 20  मिनट बाद पानी से धोएं, इससे चेहरे की सुंदरता निखर जाती है और चेहरा खिला खिला रहता है . अगर आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो केवल वॉटर बेस्ड फांउडेशन का ही इस्तेमाल करें और हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी इस्तेमाल करें

फाउंडेंशन जितना भी संभव है, आपकी त्वचा के रंग से मेल जोल खाती होनी चाहिए और उसके बाद पाउडर का इस्तेमाल करें, चेहरे पर प्रकृति आभा के लिए अच्छी तरह ब्लैड करके गालों को ब्लशर से चमकाए,

आंखों का मेकअप

Karwa Chauth 2022  Makeup Tips in Hindi: करवाचौथ पर कैसे करें मेकअप

(फोटो: ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आंखों की सुंदरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाएं. आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडो का इस्तेमाल करें और इसके बाद मस्कारा का इस्तेमाल करें, जिससे आंखों पर चमक आ जाएगी और मेकअप में भारीपन की दिखावट भी नहीं होगी,

लिपस्टिक का कैसे करें चुनाव?

लिपस्टिक से पता चलता है कि आप का मेकअप सही हुआ है या नहीं. लिपस्टिक की गलत शेड आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है. हमेशा अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही लिपस्टिक की शेड का चयन करें और अगर आपने आई मेकअप डार्क किया है, तो हल्के रंग की लिपस्टिक का चयन करें.   

लिपस्टिक की सुंदरता के लिए घने गहरे रंगों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि चमकीली लाइट में यह ज्यादा गहरे दिखाई देते हैं. अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए गुलाबी, या भूरे,रंगों का इस्तेमाल करें.

बिंदी करवा चौथ पर खासतौर पर लगाई जाती है, अपनी ड्रेस से मिलते जुलते रंगों की सजावटी बिंदी का इस्तेमाल करें, छोटे चमकीले रत्नों से जड़ित बिंदी आर्कषक लगती है, अपने सौंदर्य में इत्र लगाना कभी न भूलें, क्योंकि यह सोने पर सुहागे का काम करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT