advertisement
Karwa Chauth Mehndi Designs 2023: हर सुहागिन महिला के लिए करवा चौथ का त्योहार काफी अहम होता है, महिलाएं बेसब्री से इस त्योहार का इंतजार करती हैं. हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं करवा चौथ व्रत के लिए काफी उत्साहित हैं. इस साल ये त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं और शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पानी पीती हैं. कई जगह व्रत के दिन सुबह सरगी खाने की परंपरा है. इसमें सरगी के बाद महिलाओं का ये व्रत शुरू होता है. इस दिन को और खास बनाने के लिए सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं.
ऐसा माना जाता है कि मेहंदी के बिना करवा चौथ का त्योहार अधूरा होता है. इसी के चलते महिलाएं एक दिन पहले ही हाथों में मेहंदी लगवा लेती हैं. अगर इस करवा चौथ आप भी अपने हाथों में मेहंदी लगाने जा रही हैं, तो हम आपके लिए मेहंदी के कुछ खास डिजाइन लेकर आए हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.
Mehndi design
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)