Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रयाग कुंभ: साधु-संतों के साथ पहली बार शामिल होगा किन्नर अखाड़ा

प्रयाग कुंभ: साधु-संतों के साथ पहली बार शामिल होगा किन्नर अखाड़ा

कुंभ में शामिल होने के लिए किन्नरों की कई प्रमुख मांग

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
कुंभ मेले की तस्वीर
i
कुंभ मेले की तस्वीर
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

प्रयाग के कुंभ में पहली बार साधु-संतों के साथ किन्नर अखाड़ा भी अपना शिविर लगाएगा, जिसमें देश के साथ ही विदेशों से भी बड़ी संख्या में किन्नर जुटेंगे. अन्य अखाड़ों की पेशवाई की तरह किन्नर अखाड़ा अपनी देवत्व यात्रा भी निकालेगा.

किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया, "इस शिविर में सभी महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक कराया जाएगा. देश विदेश से भारी तादाद में किन्नर समुदाय से लोग यहां आएंगे."

सिंहस्थ में पहली बार किन्नर अखाड़े का लगा था शिविर

दरअसल कुंभ के मौके पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को किन्नर देवत्व यात्रा कहते हैं. अप्रैल 2016 में सिंहस्थ कुंभ के दौरान निकाली गई देवत्व यात्रा में विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों ने शिरकत की थी. सिंहस्थ कुंभ में किन्नर अखाड़े ने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

सिंहस्थ कुंभ में किन्नरों की दिखी ती भागदीरी(फोटोः फेसबुक)

कुंभ में शामिल होने के लिए किन्नरों की मांग

किन्नर अखाड़ा ने कुंभ मेला के नोडल अधिकारी आशीष गोयल से शिविर के लिए 25 बीघा जमीन, 200 स्विस कॉटेज, 200 फैमिली काटेज टेंट, 250 अपर फ्लाई टेंट की मांग है. इसके साथ ही प्रवचन के लिए मैटिंग के साथ 500x500 पाइप टिन, 500 वीवीआईपी कुर्सी, 200 सोफा, 250 तख्त, 500 ट्यूबलाइट, 500 शौचालय की सुविधा और दो कंपनी पीएसी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

उन्होंने बताया, "अधिकारी ने कहा है कि जैसे ही अन्य लोगों को जमीन एवं सुविधाओं का आवंटन होगा, वह हमें भी जमीन देंगे. यह कोई बड़ी चीज नहीं है. उन्होंने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है. कुंभ में किन्नर अखाड़ा सनातन धर्म को लेकर फैलाई जा रही गलतफहमियों को दूर करने का कोशिश करेगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आश्रम बनाने की योजना

उज्जैन मुख्यालय स्थित किन्नर अखाड़े में पांच महामंडलेश्वर, 20-25 पीठाधीश्वर और बहुत सारे महंत हैं. किन्नर अखाड़े की योजना काशी, प्रयाग, हरिद्वार और नासिक में अपना आश्रम स्थापित करने की है.

त्रिपाठी ने कहा, "जिस समाज ने कटाक्ष भरी नजरों से हमारे मनुष्य होने का वजूद छीन लिया, हम उसी समाज से अनुरोध करेंगे कि हम भी तुम्हारे ही बच्चे हैं और सनातन धर्म से जुड़े हैं और जुड़ना चाहते हैं. हम प्रेम के भूखे हैं, हमारा कोई परिवार नहीं है. अगर आप प्रेम देंगे तो हम समाज को बहुत कुछ देकर जाएंगे."

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें-श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ के कपाट, कल खुलेगा बद्रीनाथ मंदिर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2018,03:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT