Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जमशेदजी टाटा, जिन्होंने 150 साल पहले खोला था पहला स्टार्ट-अप

जमशेदजी टाटा, जिन्होंने 150 साल पहले खोला था पहला स्टार्ट-अप

जानिए उन जमशेदजी टाटा के बारे में जिनके विजन की जीती-जागती मिसाल है जमशेदपुर

दीपक के मंडल
लाइफस्टाइल
Updated:
फोटो: क्विंट हिंदी
i
फोटो: क्विंट हिंदी
जमशेदजी टाटा ने बनाई थी ताज होटल

advertisement

(जमशेदजी टाटा की पुण्यतिथि पर इस आर्टिकल को दोबारा पब्लिश किया जा रहा है)

उन्नीसवीं सदी खत्म हो रही थी. एक भारतीय उद्योगपति मुंबई के सबसे महंगे होटल में पहुंचता है. लेकिन उसे सिर्फ इसलिए अंदर नहीं आने दिया जाता है कि वह काला है. होटल सिर्फ गोरों को अंदर आने की इजाजत देता था.

उसी वक्त उस उद्योगपति ने इससे भी भव्य और शानदार होटल बनाने की प्रतिज्ञा की. और महज सात साल के भीतर मुंबई में होटल ताज बन कर खड़ा हो गया. वो उद्योगपति था भारत में मॉर्डन इंडस्ट्री की नींव रखने वाला जमशेद जी नसरवान जी टाटा.

ताज होटल, जिसे जमशेदजी टाटा ने बनाया था(फोटो: taj.tajhotels.com)

मुंबई में समुद्र के किनारे खड़ा यह होटल किसी अजूबे से कम नहीं था. आज इसकी भव्यता दुनिया के भव्यतम से होटलों से टक्कर लेती है. उस वक्त इस होटल को बनाने में चार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

1898 में खुला यह होटल बांबे की पहली इमारत था, जिसमें बिजली थी. अमेरिकी पंखे लगे हुए थे, जर्मन स्वचालित सीढ़ियां थीं. तुर्की बाथरूम और अंग्रेज खानसामे थे. भारत जैसे देश में ऐसे होटल की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

देश का पहला स्टार्ट-अप

यह वह दौर था, जब 1857 का क्रांति कुचल दी गई थी और इसके साथ ही भारत का स्वाभिमान भी बुरी तरह धूल-धूसरित हो चुका था. कांग्रेस की स्थापना भी नहीं हुई थी और देश गरीबी और अकाल से जूझ रहा था.

ऐसे दौर में गुजरात के एक पारसी परिवार में पैदा हुए जमशेदजी ने एक स्टार्ट-अप शुरू करने का फैसला किया. आज के भारत में भले ही स्टार्ट-अप का दौर एक बार फिर शुरू हुआ लेकिन जमशेद जी पहले शख्स थे जिन्होंने यह साहस किया था.

महज 29 साल की उम्र में 21,000 रुपये से पहली ट्रेडिंग कंपनी खोली और फिर एक बाद एक उन्होंने कपड़ा, चाय, तांबा, पीतल और अफीम कारोबार (अफीम का कारोबार उन दिनों कानूनी था) का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया था. आज उनकी ओर से शुरू की गई कंपनियां दिग्गज टाटा समूह के तौर पर पहचानी जाती हैं.

फोटो: www.tata.com

टाटा समूह आज सॉल्ट से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाता है. और कुछ साल पहले तक यह कहा जाता था एक भारतीय पैदा होने से लेकर मरने तक न जाने टाटा के कितने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है.

जब हम इतिहास के उस दौर के बारे में सोचते हैं तो लगता है कि किसी भारतीय के लिए उन दिनों कंपनी खड़ी करना कितना कठिन रहा होगा.

जमशेद जी 3 मार्च, 1839 को गुजरात में सूरत से महज 30 किलोमीर नवसारी में एक पारसियों के एक पुरोहित परिवार में पैदा हुए जमशेद जी 13 साल की उम्र में अपने पिता के पास मुंबई (बांबे) चले आए और 1858 में कॉलेज एलफिन्स्टन कॉलेज से ग्रीन स्कॉलर (आज के जमाने के ग्रेजुएट के बराबर) बन कर निकले.

उनमें पढ़ने और बौद्धिकता हासिल करने की गजब की ललक थी लेकिन उन्हें एकेडेमिक्स की दुनिया छोड़ कर जल्द ही बिजनेस में उतरना पड़ा. अपने पिता के साये में उन्होंने कमोडिटी, मार्केट, ट्रेडिंग और बैंकिंग के गुर सीखे और महज 29 साल की उम्र में अपनी पहली कंपनी खोली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहली कपड़ा मिल

भारत का कपड़ा कारोबार का अतीत भले ही समृद्ध रहा हो लेकिन अंग्रेजों ने इसे खत्म कर दिया था. जमशेदजी ने ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने वहां लंकाशायर कॉटन मिल का मुआयना किया और फिर भारत का उसका पुराना गौरव वापस दिलाने की ठानी.

जमशेदजी की एक तस्वीरफोटो: www.tata.com

1877 में उन्होंने देश की पहली कपड़ा मिल खोली. बांबे (मुंबई) के चिंचपोकली में उन्होंने एक दिवालिया हो चुकी ऑयल मिल का अधिग्रहण किया और इसी में एलेक्जेंड्रा मिल नाम से कपड़ा मिल खोली. अपनी स्वदेशी सोच के बूते उन्होंने इम्प्रेस टेक्सटाइल मिल खोली. यह मिल उसी दिन खुला जिस दिन क्वीन विक्टोरिया भारत की महारानी बनीं.

दिग्गज कारोबारी ही नहीं महान राष्ट्रवादी और परोपकारी भी

जमशेद जी दिग्गज उद्योगपति के साथ ही बड़े राष्ट्रवादी और परोपकारी थे. आज भले ही परोपकार या फिलेंथ्रॉपी की कारोबारी दुनिया में गूंज हो लेकिन जमशेद जी के बेटे दोराब टाटा ने 1907 में देश की पहली स्टील कंपनी टाटा स्टील एंड आयरन कंपनी, टिस्को खोली थी तो यह कर्मचारियों को पेंशन, आवास, चिकित्सा सुविधा और दूसरी कई सहूलियतें देने वाली शायद एक मात्र कंपनी थी.

कर्मचारियों के लिए ड्यूटी की अवधि आठ घंटे थी, जो उन दिनों बड़ी बात जब इंग्लैंड तक में काम के घंटे निश्चित नहीं थे. पीएफ और ग्रेच्यूटी तक भी इंग्लैंड में नहीं था.

जमशेदजी स्टील कंपनी के जन्म को देखने के लिए जिंदा नहीं थे लेकिन आधुनिक स्टील कंपनी और इससे लगे कॉस्पोलिटन कल्चर वाले आधुनिक शहर के निर्माण के लिए एक-एक चीज तय करके गए थे.

विज्ञान के लिए दान कर दी आधी संपत्ति

कल्याणकारी कामों और देश को एक बड़ी ताकत बनाने के विजन में वह अपने समकालीनों से काफी आगे थे. बेंगलुरू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की स्थापना के लिए उन्होंने अपनी आधी से अधिक संपत्ति जिनमें 14 बिल्डिंगें और मुंबई की चार संपत्तियां थीं, दान दे दीं.

बाद में इससे भारत को विज्ञान के क्षेत्र में नई दिशा देने वाले कई वैज्ञानिक जुड़े. इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता सी वी रमन से लेकर होमी जहांगीर भाई और विक्रम साराभाई भी थे. विज्ञान के क्षेत्र में हालिया नोबेल लेने वाले सीएनआर राव भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से ही जुड़े थे.

जमशेदपुर है उनके विजन का जीता-जागता नमूना

अगर जमशेद जी का विजन देखना हो तो एक बार झारखंड में जमशेदपुर जरूर देख आना चाहिए. टाटानगर के नाम से मशहूर इस शहर को जिस नियोजित तरीके से बसाया गया और कर्मचारियों के कल्याण और सुविधाओं का जो ख्याल रखा गया है, वह उस दौर में कल्पना से बाहर थीं.

स्टील कंपनी खोलना उनका सबसे बड़ा सपना था और उसके साथ लगा एक आधुनिक शहर बनाना भी. वह अपने कारोबार में बेहतरीन प्रतिभाओं को जोड़ने के बड़े समर्थक थे. एक बार उन्होंने कहा था- कोई देश या समाज, अपने कमजोर और असहाय लोगों की मदद से उतना आगे नहीं बढ़ता जितना वो अपने बेहतरीन और सर्वोच्च प्रतिभाओं के आगे बढ़ने से बढ़ता है. बाद में उनके जीवनकारी फ्रैंक हैरिस ने लिखा- अगर मिस्टर जमशेदजी यूरोप या अमेरिका में होते तो घर-घर में उनका नाम पहचाना जाता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Mar 2018,10:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT