Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DTC Bus Service: दिल्ली में Google Maps पर मिलेगी DTC बस की लाइव लोकेशन

DTC Bus Service: दिल्ली में Google Maps पर मिलेगी DTC बस की लाइव लोकेशन

DTC Bus Live Tracking Route & Service: दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को गूगल ऐप्स के साथ जोड़ा है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>DTC Bus Live Location on Google Map</p></div>
i

DTC Bus Live Location on Google Map

(फोटो-PTI)

advertisement

DTC Bus Live Location on Google Map: राजधानी दिल्ली के अंदर डीटीसी बस में सफर करने वाले यात्री अब गूगल मैप के जरिए रीयल-टाइम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को गूगल मैप के साथ जोड़ा है.

इस योजना से गूगल मैप पर दिल्ली की सभी डीटीसी व क्लस्टर बसों की लाइव लोकेशन मिल सकेगी. गूगल मैप पर बस के आने का समय बस के जानें का समय, बस का नंबर और बस किस मार्ग से होते हुए जाएगी यें सभी जानकारी गूगल के इस प्लेटफॉम पर मिल सकेगी.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि किसी भी देरी पर आपको अपडेट भी किया जाएगा, जिससे प्रतीक्षा का समय कम होगा और बस स्टॉप पर भीड़ नहीं होगी, साथ ही सार्वजनिक बसों की जवाबदेही बढ़ेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत समेत अन्य अधिकारी गूगल वर्चुअल लॉन्च पर मौजूद थे. बयान में कहा गया है, इस कदम के साथ, दिल्ली उन वैश्विक शहरों की सूची में शामिल हो जाएगी जहां सभी बसों का रीयल-टाइम डेटा Google के मैप पर देखा जा सकता है.

ऐसे मिलेगी लाइव जानकारी

  • अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप की एप्लीकेशन को खोलें.

  • अपना गंतव्य स्थान को दर्ज करें और 'गो' आइकन पर क्लिक करें.

  • अपने मार्ग को टैप करने से आप मार्ग के स्टाप के बारे में अधिक जानकारी देख सकते हैं.

  • आने वाली सभी बसों की सूची देखने के लिए बस स्टाप पर टैप करें.

  • जहां रियल-टाइम जानकारी हरी या लाल बत्ती में दिखाई देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jul 2021,10:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT