advertisement
सस्ते देशों की लिस्ट में कोस्टारिका का नाम सबसे पहले आता है. भारतीयों के लिए ये जगह बिलकुल परफेक्ट है. दरअसल यहां रुपये का एक्सचेंज रेट काफी ज्यादा है. यहां 1 भारतीय रुपये 8.15 रीकन कोलोन्स के बराबर है यानी यहां आप 10 से 15 हजार रुपये में काफी जगह घूम सकते हैं. इस देश की खासियत यहां के खूबसूरत बीच हैं.
अगर आप वाइल्ड लाइफ के शौकीन हैं, तो जिम्बाब्वे आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह है यहां आप वाइल्ड लाइफ का लुफ्त उठा सकते हैं. घूमने के लिए ये देश भी भारतीय रुपये की कीमत में आपके बजट के हिसाब से बिलकुल परफेक्ट है यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 5.85 ZWD है. यहां का विक्टोरिया फॉल फेमस है.
भारत के पड़ोस में बसा छोटा देश श्रीलंका टूरिस्ट के लिए शानदार डेस्टिनेशन है. यहां घूमना हर इंडियंस के बजट में होता है. यहां बड़ी तदाद में भारतीय पहुंचते भी हैं. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 2.08 श्रीलंकन रुपये है. यहां मई से लेकर जुलाई का महीना घूमने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है.
दूर-दूर से लोग इंडोनेशिया की खूबसूरती देखने यहां पहुंचते हैं. यहां कई प्रचीन हिंदू मंदिर हैं. इस देश में बड़ी संख्या में भारतीय बसे हुए हैं. दूसरें देशों के मुकाबले यहां आना काफी सस्ता पड़ता है. इंडोनेशिया में प्रमबनन मंदिर, उल्वातु मंदिर , बैतुरहमान मस्जिद , माउंट ब्रोमो , टोबा लेक, कोमोडो ड्रैगन , चावलों के पार्क , पारंपरिक गांव जैसी कई फेमस घूमने की जगह हैं.
बेलारूस की करंसी रुबल है. यहां भारत के एक रुपये की कीमत 28.9 है रुबल है. यहा कई फेमस म्यूजियम और कैफे हैं जहां घूमकर आप रोमांचित हो जाएंगे. नेचर लवर्स के लिए सबसे अच्छा डेस्टीनेशन है. यहां की झीलें और जंगल सैलानियों को हमेशा से आकर्षित करती रही हैं. तो फिर देर किस बात की बजट की टेंशन खत्म कीजिए बैग पैक करके निकल पड़िए इंटरनेशनल टूर के लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)