Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट की टेंशन छोड़ें, अब कम पैसों में करें इन देशों की सैर

बजट की टेंशन छोड़ें, अब कम पैसों में करें इन देशों की सैर

कम बजट में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
कम बजट में घुमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है
i
कम बजट में घुमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है
फोटो:Wikipedia

advertisement

1. कोस्टारिका

कोस्टा रिकाफोटो:Wikipedia

सस्ते देशों की लिस्ट में कोस्टारिका का नाम सबसे पहले आता है. भारतीयों के लिए ये जगह बिलकुल परफेक्ट है. दरअसल यहां रुपये का एक्सचेंज रेट काफी ज्यादा है. यहां 1 भारतीय रुपये 8.15 रीकन कोलोन्स के बराबर है यानी यहां आप 10 से 15 हजार रुपये में काफी जगह घूम सकते हैं. इस देश की खासियत यहां के खूबसूरत बीच हैं.

2.जिम्बाब्वे

विक्टोरिया फॉल फोटो:Wikipedia

अगर आप वाइल्ड लाइफ के शौकीन हैं, तो जिम्बाब्वे आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह है यहां आप वाइल्ड लाइफ का लुफ्त उठा सकते हैं. घूमने के लिए ये देश भी भारतीय रुपये की कीमत में आपके बजट के हिसाब से बिलकुल परफेक्ट है यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 5.85 ZWD है. यहां का विक्टोरिया फॉल फेमस है.

3.श्रीलंका

श्रीलंकाफोटो:Wikipedia

भारत के पड़ोस में बसा छोटा देश श्रीलंका टूरिस्ट के लिए शानदार डेस्टिनेशन है. यहां घूमना हर इंडियंस के बजट में होता है. यहां बड़ी तदाद में भारतीय पहुंचते भी हैं. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 2.08 श्रीलंकन रुपये है. यहां मई से लेकर जुलाई का महीना घूमने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4.इंडोनेशिया

इंडोनेशियाफोटो:Wikipedia

दूर-दूर से लोग इंडोनेशिया की खूबसूरती देखने यहां पहुंचते हैं. यहां कई प्रचीन हिंदू मंदिर हैं. इस देश में बड़ी संख्या में भारतीय बसे हुए हैं. दूसरें देशों के मुकाबले यहां आना काफी सस्ता पड़ता है. इंडोनेशिया में प्रमबनन मंद‍िर, उल्वातु मंदिर , बैतुरहमान मस्जिद , माउंट ब्रोमो , टोबा लेक, कोमोडो ड्रैगन , चावलों के पार्क , पारंपरिक गांव जैसी कई फेमस घूमने की जगह हैं.

5.बेलारूस

बेलारूसफोटो:Wikipedia

बेलारूस की करंसी रुबल है. यहां भारत के एक रुपये की कीमत 28.9 है रुबल है. यहा कई फेमस म्यूजियम और कैफे हैं जहां घूमकर आप रोमांचित हो जाएंगे. नेचर लवर्स के लिए सबसे अच्छा डेस्टीनेशन है. यहां की झीलें और जंगल सैलानियों को हमेशा से आकर्षित करती रही हैं. तो फिर देर किस बात की बजट की टेंशन खत्म कीजिए बैग पैक करके निकल पड़िए इंटरनेशनल टूर के लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT