advertisement
LPG Cylinder Price Hike: नवंबर का महीना आज से शुरू हो गया है लेकिन उससे पहले ही महंगाई की तगड़ी मार पड़ी है. आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG cylinder price hike) में बढ़ोतरी कर दी है. 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये हुई और चेन्नई में कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी.
तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को कमर्शियल और घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतें तय करती हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों व रेस्तरां जैसी बड़ी जगहों पर होता है. Diwali से ऐन पहले जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर झटका लगा है, तो वहीं दूसरी ओर 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)