Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019mAadhaar App: अपने पूरे परिवार का आधार कार्ड इस ऐप पर सेव करें, चेक करें प्रोसेस

mAadhaar App: अपने पूरे परिवार का आधार कार्ड इस ऐप पर सेव करें, चेक करें प्रोसेस

mAadhaar App: UIDAI द्वारा mAaadhar ऐप को साल 2017 में लॉन्च किया गया था.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>  mAadhaar App</p></div>
i

mAadhaar App

(फोटो: ट्विटर\@UIDAI)

advertisement

mAadhaar App: आधार कार्ड आज के दौर में सबसे जरूरी दस्तावेज में से एक है. फिर चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो, किसी योजना का लाभ उठाना हो या फिर अपनी आइडेंटिटी के तौर पर कहीं दिखाना हों, आधार कार्ड में सभी नागरिकों की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. इसमे बनवाते समय हमें अपनी उंगलियों के निशान और आंखों के रेटिना को भी स्कैन किया जाता है. ऐसे में हर भारतीय की पहचान के रूप में आधार एक जरूरी दस्तावेज है. आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि कैसे आप एक क्लिक पर mAadhaar ऐप व अन्य फीचर्स का यूज कर सकते हैं.

5 प्रोफाइल ऐड करने की सुविधा

UIDAI द्वारा mAaadhar ऐप को साल 2017 में लॉन्च किया गया था. mAadhaar ऐप के जरिए आप आसानी से अपने पूरे परिवार का आधार प्रोफाइल एक जगह रख सकते हैं. इसमें आप 5 प्रोफाइल ऐड (5 Aadhaar Profile) कर सकते हैं. इस ऐप के होने से आपका आधार कार्ड अगर कहीं गुम हो जाता हैं तो आपकों परेशान होने की जरूरत नही है, आप mAadhaar ऐप से अपना आधार निकाल सकते है. आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आसानी से अपने घर के आधार कार्ड प्रोफाइल एक ही ऐप में सेव रख पाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

mAadhaar App: ऐसे करें प्रोफाइल ऐड

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से जाकर mAaadhar ऐप डाउनलोड करना है.

  • इसके बाद आप को यहां अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करना है.

  • आगे आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, इसे फिल कर दें.

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp रिसीव होगी उसे एंटर करें.

  • इसके बाद ऐप आपके प्रोफाइल को फेच कर लेगा.

  • अब इसी प्रोसेस को फॉलो करते हुए आप 5 आधार प्रोफाइल को आसानी से ऐड कर पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT