Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Magh Bihu 2021: माघ बिहू त्योहार का महत्व, जानें कैसे मनाया जाता

Magh Bihu 2021: माघ बिहू त्योहार का महत्व, जानें कैसे मनाया जाता

Magh Bihu 2021: माघ बिहू का त्योहार लोहड़ी और पोंगल की की तरह मनाया जाता है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Magh Bihu 2021: माघ बिहू त्योहार कब, जानें कैसे मनाया जाता
i
Magh Bihu 2021: माघ बिहू त्योहार कब, जानें कैसे मनाया जाता
(Photo Courtesy: iStock Images)

advertisement

Magh Bihu 2021 date: माघ बिहू असम के प्रमुख त्योहारों में से एक है. असम के लोग माघ बिहू के त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते है. इस साल माघ बिहू का त्योहार 15 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा.

माघ बिहू का त्योहार लोहड़ी और पोंगल की की तरह मनाया जाता है. इस दिन लोग प्रकृति और भगवान को फसलों की अच्छी पैदावार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और खेतों में खड़ी फसलों की कटाई करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माघ बिहू का त्‍योहार कैसे मनाया जाता

असम के लोग इस त्योहार के साथ ही नये साल की शुरुआत मानते हैं. नई फसल से तैयार अनाज से पकवान तैयार किए जाते हैं. सबसे पहले इन पकवानों को भगवान को चढ़ाया जाता है.

माघ बिहू के अलावा बोहाग बिहू और कोंगाली बिहू भी सेलिब्रेट किए जाते हैं. इस दिन लोग खुशी से गाना गाते हैं और पारंपरिक नृत्य करते हैं. पारंपरिक पोषाक पहनते हैं. नये कपड़े पहनते हैं. बड़ों का आर्शीवाद लेते हैं. एक दूसरे को तोहफा देते हैं.

माघ बिहू के पकवान

माघ बिहू के दिन जो पकवान तैयार किए जाते हैं उनमें प्रमुख है खार, आलू पितिका, जाक, मसोर टेंगा. पपीते के साथ-साथ जले केले के तने का इस्तेमाल करके खार बनाया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT