advertisement
Maha Shivratri 2022 Mantras and Songs: महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा विशेष महत्व होता है, इस बार 1 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. मान्यता है कि भगवान शिव जल्द प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं.
ऐसे तो हर महीने शिवरात्रि आती है लेकिन फाल्गुन माह में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का अधिक महत्व है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जो भक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत करता है उसकी मनोकामनाएं शिवजी जरूर पूरी करते हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि की पूजा करते समय आपको इन मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए.
1. Shiva Moola Mantra
ॐ नमः शिवाय॥
2. Maha Mrityunjaya Mantra
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
3. Rudra Gayatri Mantra
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
4. Shivling Belpatra Mantra
त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रिधायुधम् ।
त्रिजन्मपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम् ॥
अखण्डै बिल्वपत्रैश्च पूजये शिव शंकरम् ।
कोटिकन्या महादानं बिल्व पत्रं शिवार्पणम् ॥
दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनम् पापनाशनम् ।
अघोर पाप संहारं बिल्व पत्रं शिवार्पणम् ॥
गृहाण बिल्व पत्राणि सपुश्पाणि महेश्वर ।
सुगन्धीनि भवानीश शिवत्वंकुसुम प्रिय ॥
नमो बिल्ल्मिने च कवचिने च नमो वर्म्मिणे च वरूथिने च
नमः श्रुताय च श्रुतसेनाय च नमो
दुन्दुब्भ्याय चा हनन्न्याय च नमो घृश्णवे॥
महाशिवरात्रि के दिन रात्रि में भगवान शंकर और माता पार्वती की शादी होती है. रात के वक्त शंकर भगवान की बारात निकाली जाती है.
शिव की भक्ति से ओत प्रोत पूरा माहौल होता है. लोग बोल बम की जयकारा लगाते है. ऐसे में हम आपको शिव पार्वती के भजन बता रहे है जो माहौल को भक्ति से भर देंगे.
महाशिवरात्रि व्रत कथा
महाशिवरात्रि शिव विवाह भजन
डम डम शिवा दा डमरू
जय हो भोले भजन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)