Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharana Pratap Jayanti Wishes: महाराणा प्रताप जयंती आज, शेयर करें यें कोट्स

Maharana Pratap Jayanti Wishes: महाराणा प्रताप जयंती आज, शेयर करें यें कोट्स

Maharana Pratap Jayanti: मुगल शासन के दौरान राजा महाराणा प्रताप को उनके साहस के लिए याद किया जाता है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Maharana Pratap Jayanti Wishes</p></div>
i

Maharana Pratap Jayanti Wishes

(प्रतीकात्मक तस्वीर : iStockphoto)

advertisement

Maharana Pratap Jayanti Wishes 2023: मेवाड़ के 13वें राजा महाराणा प्रताप की जयंती हर साल बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती हैं, जो कि आज 22 मई 2023 को मनाई जा रही हैं. साल 1540 में इसी दिन मेवाड़ के महान राजपूत शासक महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था, उनके पिता महाराणा उदय सिंह द्वितीय थे, जो मेवाड़ राज्य के शासक थे जिनकी राजधानी चित्तौड़ थी. मुगल शासन के दौरान राजा महाराणा प्रताप को उनके साहस के लिए याद किया जाता है.

महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम चेतक था, युद्ध के दौरान चेतक ने किले से छलांग लगा दी थी. जिसके बाद वह घायल हो गया और कुछ दिन बाद चेतक की मृत्यु हो गई. उनकी जयंती के दिन मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश रहता है. महाराणा प्रताप जितने शूरवीर योद्धा थे, उनके विचार भी उतने ही महान और प्रेरणादायी थें, महाराणा प्रताप के विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं.

आज महाराणा प्रताप की जयंती के दिन लोग एक दूसरे मैसेज शेयर कर बधाई देते है ऐसे में हम आपके लिए उनके प्रेरणादायी विचार लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिवारजनों व दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

Maharana Pratap Jayanti Wishes: महाराणा प्रताप के अनमोल विचार

1. हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा,

मैं हुं तेरा एक अनुयायी,दुश्मन को मार भगाऊंगा.

Happy Maharana Pratap Jayanti

2. झुके नही वह मुगलों से,अनुबंधों को ठुकरा डाला,

मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला.

Happy Maharana Pratap Jayanti

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हे,

कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हे.

Happy Maharana Pratap Jayanti

4. हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे,

देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे.

Happy Maharana Pratap Jayanti

5. हल्दीघाटी के युद्ध में, दुश्मन में कोहराम मचाया था,

देख वीरता राजपूताने की , दुश्मन भी थर्राया था.

Happy Maharana Pratap Jayanti

6. धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने,

धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने.

Happy Maharana Pratap Jayanti

7. चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संघारे थे,

मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे.

Happy Maharana Pratap Jayanti

8. जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी,

फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी.

Happy Maharana Pratap Jayanti

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT