advertisement
Maha Shivratri 2022 Mantras and Songs: महाशिवरात्रि इस साल 1 मार्च के दिन मनाई जाएगी है. ऐसे तो हर महीने शिवरात्रि आती है लेकिन फाल्गुन माह में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का अधिक महत्व होता है.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जो भक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत करता है उसकी मनोकामनाएं शिवजी जरूर पूरी करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए रात के वक्त शंकर भगवान की बारात निकाली जाती है.
महा शिवरात्रि मंगलवार, 1 मार्च, 2022 को मनाई जाएगी.
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 01 मार्च, 2022 को 03:16 AM से
चतुर्दशी तिथि समाप्त - 02 मार्च, 2022 को 01:00 AM तक
निशिता काल पूजा समय - 2 मार्च को 12:08 AM से 12:58 AM तक
2 मार्च को, शिवरात्रि पारण समय - 06:45 AM
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - 06:21 PM से 09:27 PM तक
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय - 02 मार्च को 09:27 PM से 12:33 PM तक
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - 02 मार्च 12:33 AM से 03:39 AM तक
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय - 02 मार्च 03:39 AM से 06:45 AM तक
महाशिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान कर मंदिर की साफ सफाई करें.
शिवलिंग में चन्दन के लेप लगाकर पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराएं.
दीप और कर्पूर जलाएं.
पूजा करते समय ‘ऊं नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें.
शिव को बिल्व पत्र और फूल अर्पित करें.
शिव पूजा के बाद गोबर के उपलों की अग्नि जलाकर तिल, चावल और घी की मिश्रित आहुति दें.
होम के बाद किसी भी एक साबुत फल की आहुति दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)