advertisement
Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. आज के दिन 30 जनवरी को 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं. ऐसे में बापू की पुण्यतिथि पर हम आपके लिए उनके अनमोल विचार लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप श्रद्धांजलि दें सकते हैं.
अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है. जहां तक संभव हो हिंसा से दूर रहकर मानवता का पालन करना चाहिए.
नारी को अबला कहना अपमानजनक है. यह पुरुषों का नारी के प्रति अन्याय है.
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन.
खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.
व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं बल्कि उसके चरित्र से की जाती है.
आजादी का कोई अर्थ नहीं है, अगर उसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों.
ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह तो अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.
वह पहले आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आप पर हसंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जाएंगे.
कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे कि तुम्हें कल ही मरना है और कुछ ऐसा सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीवित रहने वाले हो.
जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.
विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता कि जननी है.
मैं सभी की समानता में विश्वास रखता हूँ, सिवाय पत्रकारों और फोटोग्राफरों के.
मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ.
आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी.
शांति का कोई रास्ता नहीं है, केवल शांति है.
एक राष्ट्र की संस्कृति उसमे रहने वाले लोगों के दिलों में और आत्मा में रहती है.
अधभूखे राष्ट्र के पास न कोई धर्म, न कोई कला और न ही कोई संगठन हो सकता है.
सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है.
सत्य कभी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचाता जो उचित हो.
ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो। ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)