Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gandhi Jayanti 2019 Wishes: इन खास संदेशों से दें अपनों को बधाई 

Gandhi Jayanti 2019 Wishes: इन खास संदेशों से दें अपनों को बधाई 

गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को सेलिब्रेट की जाती है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Mahatma Gandhi Jayanti Speech,Quotes & Images: 2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती सेलिब्रेट की जा रही है.
i
Mahatma Gandhi Jayanti Speech,Quotes & Images: 2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती सेलिब्रेट की जा रही है.
PHOTO- Updatepedia

advertisement

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) 2 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम तरीके से सेलिब्रेट की जाती है. देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 2 अक्टूबर1869 को पोरबंदर के गुजरात में जन्में महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम भी जाना जाता है. 2 अक्टूबर को लोग विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाते हैं.

गांधी जयंती के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए भी गांधी जयंती की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी अपनों को इन खास संदेशों, स्पीच से दे सकते हैं विश्व अहिंसा दिवस की शुभकामनाएं-

Gandhi Jayanti 2019 Wishes, Images With Quotes

खादी मेरी शान है

करम ही मेरी पूजा है

सच्चा मेरा कर्म है

और हिंदुस्तान मेरी जान है

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (सोर्स-ajabgajab.com )

रघुपति राघव राजाराम

पतित पावन सीताराम

सीताराम सीताराम

भज प्यारे तू सीताराम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सबको सन्मति दे भगवान

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ( सोर्स-ajabgajab.com)

Gandhi Jayanti Wishes in HindiPhoto- Quint Hindi
Gandhi Jayanti Wishes in Marathi  PHoto- I stock

अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ( सोर्स-ajabgajab.com)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Gandhi Jayanti Wishes in Gujarati   Photo- i Stock

रोजच्या प्रार्थनेत शब्द नसतील तरीही चालेल, पण ह्रदय हवे. ह्रदयाशिवाय आलेले शब्द मात्र नकोत. गांधी जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा. (मराठी में दें बधाई संदेश) ( सोर्स-ajabgajab.com)

2 October Gandhi JayantiPHOTO- I Stock
Gandhi Jayanti Wishes in Englishphoto- I stock

2 अक्टूबर को क्यों मनाई जाती है गांधी जयंती?

महात्मा गांधी (बापू) विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं. इस दिन को उन्हें सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है. गांधी जी कहते थे कि अहिंसा एक दर्शन है, एक सिद्धांत है और एक अनुभव है जिसके आधार पर समाज का बेहतर निर्माण करना संभव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT