advertisement
गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) 2 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम तरीके से सेलिब्रेट की जाती है. देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 2 अक्टूबर1869 को पोरबंदर के गुजरात में जन्में महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम भी जाना जाता है. 2 अक्टूबर को लोग विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाते हैं.
गांधी जयंती के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए भी गांधी जयंती की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी अपनों को इन खास संदेशों, स्पीच से दे सकते हैं विश्व अहिंसा दिवस की शुभकामनाएं-
खादी मेरी शान है
करम ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (सोर्स-ajabgajab.com )
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
सीताराम सीताराम
भज प्यारे तू सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ( सोर्स-ajabgajab.com)
अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ( सोर्स-ajabgajab.com)
रोजच्या प्रार्थनेत शब्द नसतील तरीही चालेल, पण ह्रदय हवे. ह्रदयाशिवाय आलेले शब्द मात्र नकोत. गांधी जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा. (मराठी में दें बधाई संदेश) ( सोर्स-ajabgajab.com)
महात्मा गांधी (बापू) विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं. इस दिन को उन्हें सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है. गांधी जी कहते थे कि अहिंसा एक दर्शन है, एक सिद्धांत है और एक अनुभव है जिसके आधार पर समाज का बेहतर निर्माण करना संभव है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)