Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Makar Sankranti Wishes in Hindi: मकर संक्रांति आज अपनों को इन संदेशों से दें बधाई व शुभकामना

Makar Sankranti Wishes in Hindi: मकर संक्रांति आज अपनों को इन संदेशों से दें बधाई व शुभकामना

Makar Sankranti Wishes in Hindi: मकर संक्रांति आज अपनों को इन संदेशों से दें बधाई व शुभकामना, Today on Makar Sankranti, congratulate and wish your loved ones with these messages.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Makar Sankranti&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

Makar Sankranti  

(फोटो- i stock)

advertisement

Makar Sankranti 2024 in Hindi: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व आज मनाया जा रहा है, इसे सर्दियों के अंत और फसल के मौसम की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर सूर्यदेव की पूजा की जाती है, और उन्हें अर्ध्य दिया जाता है, इस लोग इस दिन गंगा स्नान करते है.

ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो संक्रांति मनाई जाती है. मकर संक्रांति पुण्यकाल - प्रातः 07:15 मिनट से सायं 06: 21 मिनट तक, वहीं मकर संक्रांति महा पुण्यकाल -प्रातः 07:15 मिनट से प्रातः 09: 06 मिनट तक का हैं.

Makar Sankranti 2024 in hindi

मकर संक्रांति के दिन लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश (Makar Sankranti Messages) देते है. अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बड़े और छोटों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके बेहतरीन मैसेज (Message), कोट्स (Quotes) लेकर आए है जिन्हें भेजकर आप अपने अपनों मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मकर संक्रांति मैसेज, कोट्स इन हिंदी: Makar Sankranti Wishes in Hindi

1. "पतंगों की मधुर स्वर लहरियां,

मकर संक्रांति का शुभ संदेश लेकर आती हैं

आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएं

Happy Makar Sankranti 2024

2. "सूरज की किरणों से चमक उठे आपका जीवन,

मकर संक्रांति पर आये आपके जीवन में खुशियां

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं"

3. "खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद खाकर,

मकर संक्रांति का त्यौहार मनाएं

सूर्य भगवान से सुख, समृद्धि और खुशियां मांगें

Happy Makar Sankranti 2024

4. "तिल और गुड़ का प्रसाद,

आपके जीवन में मिठास घोले

मकर संक्रांति का त्यौहार,

आपके जीवन में खुशियां लेकर आये

sankranti wishes

5. पतंग उड़ाएं और बांटे,

तिल और गुड़ का प्रसाद

मकर संक्रांति का त्योहार,

करे सबका जीवन खुशहाल

Happy Makar Sankranti 2024

6. "सूरज की किरणें आपके जीवन को रंग भरे,

तिल और गुड़ से मिले मिठास का अहसास हो

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं"

Makar sankranti 2024 shayari in hindi: मकर संक्रांति 2024 पर भेजिए शायरी

  • "मकर संक्रांति का त्योहार मनाते समय आपको खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं."

  • "पतंगों के जीवंत रंग आपके जीवन को खुशियों और सफलता से भर दें. मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ"

  • "जैसे ही सूर्य उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करता है, यह आपके जीवन में सकारात्मकता और नए अवसर लाएगा. हैप्पी संक्रांति 2024"

  • "मकर संक्रांति का त्योहार आपके लिए गर्मजोशी, प्यार और तिल-गुल की मिठास लेकर आए."

  • "आसमान में पतंगों की तरह, आपके सपने भी ऊंचे उड़ें. मकर संक्रांति 2024 की शुभकामनाएं"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT