advertisement
शादी में दुल्हनों की सबसे बड़ी ख्वाहिश खूबसूरत दिखने की होती है. शादी के बाद हनीमून पर घूमने जाना सबसे खास होता है. आप कहीं घूमने जाएंगी तो आपकी तस्वीरें भी बेहद खास होंगी और अच्छी तस्वीर के लिए आपको अपनी खूबसूरती का भी ख्याल रखना होगा. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं कुछ टिप्स जिसे आजमाकर आप दिख सकती हैं बेहद हसीन.
यात्रा शुरू करने से पहले ही मेनिक्योर, पेडिक्योर और हेयर कटिंग करवा लें. अपने साथ बालों को सजाने, संवारने के लिए एक हल्की कंघी जरूर रखे, क्योंकि सफर में बाल बार-बार खराब हो जाते हैं. अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप बालों पर हैड बैंड और हेयर क्लिप का नियमित उपयोग करें.
अगर धूप में घूमने निकलें तो अपने सिर को स्कार्फ से ढककर रखें. चाहे आप हिल स्टेशन या समुद्री तट पर घूमने जा रही हों, हेयर क्रीम और सनस्क्रीन ले जाना ना भूलें. क्योंकि समुद्र के पानी और बर्फ दोनों आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अगर आप समुद्री तट पर जा रही हैं, तो समुद्र के खारे पानी से बालों को बचाने के लिए स्विमिंग कैप का जरूर इस्तेमाल करें. बालों में शैंपू के बाद कंडिशनर या हेयर सीरम जरूर लगाएं. समुद्री पानी से बालों को सुरक्षित रखने के लिए हल्के शैंपू का इस्तेमाल करके बालों को ताजे साफ पानी से जरूर धोएं, क्योंकि इससे बालों के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी.
अगर आप गर्म जगह पर जा रही हैं, तो स्क्रब जरूर अपने साथ रखें. गर्मियों के मौसम में त्वचा की कोशिकाओं को मैल, गंदगी से मुक्त सफाई की जरुरत होती है. त्वचा को साफ और तरोताजा रखने के लिए एक अच्छा स्किन टोनर काफी अच्छा माना जाता है.
गर्मियों के मौसम में भारी माइस्चराईजर के उपयोग से परहेज करें. गर्म जगहों पर सूर्य की सीधी किरणों से परहेज करने में ही भलाई है. त्वचा को साफ और ताजा रखने के लिए गीले टीशू हमेशा अपने साथ रखें. रोजाना मेकअप के लिए आई पेंसिल, काजल और लिपस्टिक जरूर रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)