Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हनीमून पर जाने का है प्लान, तो ये मेकअप टिप्स आएंगे काम

हनीमून पर जाने का है प्लान, तो ये मेकअप टिप्स आएंगे काम

शादी के बाद हनीमून पर घूमने जाना और उसे बनाना सबसे खास तो आजमाएं ये टिप्स 

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
(फोटो: iStock) 
i
null
(फोटो: iStock) 

advertisement

शादी में दुल्हनों की सबसे बड़ी ख्वाहिश खूबसूरत दिखने की होती है. शादी के बाद हनीमून पर घूमने जाना सबसे खास होता है. आप कहीं घूमने जाएंगी तो आपकी तस्वीरें भी बेहद खास होंगी और अच्छी तस्वीर के लिए आपको अपनी खूबसूरती का भी ख्याल रखना होगा. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं कुछ टिप्स जिसे आजमाकर आप दिख सकती हैं बेहद हसीन.

शादी के हर पल में बिंदास दिखने के लिए आपने जो मेकअप किया होता है. उससे बाहरी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है. शादी की लंबी रस्मों के बाद अगर आप किसी पहाड़ी या समुद्री इलाके में घूमने जा रही हैं, तो ऐसे तैयारी करें.

यात्रा शुरू करने से पहले ही मेनिक्योर, पेडिक्योर और हेयर कटिंग करवा लें. अपने साथ बालों को सजाने, संवारने के लिए एक हल्की कंघी जरूर रखे, क्योंकि सफर में बाल बार-बार खराब हो जाते हैं. अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप बालों पर हैड बैंड और हेयर क्लिप का नियमित उपयोग करें.

सनस्क्रीन का सही तरीके से करें चुनाव. (फोटो: iStock) 

अगर धूप में घूमने निकलें तो अपने सिर को स्कार्फ से ढककर रखें. चाहे आप हिल स्टेशन या समुद्री तट पर घूमने जा रही हों, हेयर क्रीम और सनस्क्रीन ले जाना ना भूलें. क्योंकि समुद्र के पानी और बर्फ दोनों आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बालों पर हेयर सीरम या कंडिशनर का यूज करें(फोटो: iStock)

अगर आप समुद्री तट पर जा रही हैं, तो समुद्र के खारे पानी से बालों को बचाने के लिए स्विमिंग कैप का जरूर इस्तेमाल करें. बालों में शैंपू के बाद कंडिशनर या हेयर सीरम जरूर लगाएं. समुद्री पानी से बालों को सुरक्षित रखने के लिए हल्के शैंपू का इस्तेमाल करके बालों को ताजे साफ पानी से जरूर धोएं, क्योंकि इससे बालों के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी.

अगर आप गर्म जगह पर जा रही हैं, तो स्क्रब जरूर अपने साथ रखें( फोटो:Istock )

अगर आप गर्म जगह पर जा रही हैं, तो स्क्रब जरूर अपने साथ रखें. गर्मियों के मौसम में त्वचा की कोशिकाओं को मैल, गंदगी से मुक्त सफाई की जरुरत होती है. त्वचा को साफ और तरोताजा रखने के लिए एक अच्छा स्किन टोनर काफी अच्छा माना जाता है.

गर्मियों के मौसम में भारी माइस्चराईजर के उपयोग से परहेज करें( फोटो:Istock )

गर्मियों के मौसम में भारी माइस्चराईजर के उपयोग से परहेज करें. गर्म जगहों पर सूर्य की सीधी किरणों से परहेज करने में ही भलाई है. त्वचा को साफ और ताजा रखने के लिए गीले टीशू हमेशा अपने साथ रखें. रोजाना मेकअप के लिए आई पेंसिल, काजल और लिपस्टिक जरूर रखें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT