Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रक्षाबंधन पर कैसे दिखें खूबसूरत, अपनाएं ये मेकअप टिप्स

रक्षाबंधन पर कैसे दिखें खूबसूरत, अपनाएं ये मेकअप टिप्स

राखी भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार है. इस साल राखी का ये त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
रक्षाबंधन पर खूबसूरत दिखने के लिए आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स
i
रक्षाबंधन पर खूबसूरत दिखने के लिए आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स
(फोटो: iStock

advertisement

राखी भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार है. इस साल राखी का ये त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा. अब राखी का मौका है तो बहनों का सजना-संवरना तो बनता है. इस दिन जहां भाई स्टाइलिश अंदाज में दिखेंगे तो वहीं बहनें भी खूबसूरत दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. इस स्पेशल दिन पर आप मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये टिप्स आजमाकर अपनी खूबसूरती और बढ़ा सकती हैं.

तरबूज से आएगा नेचुरल ग्लो

तरबूज का जूस स्किन की रंगत और ताजगी के लिए काफी फायदेमंद होता है. तरबूज के जूस से स्किन के ड्राईनेस को भी रोका जा सकता है. ये स्किन में सॉफ्टनेस और नेचुरल ग्लो लाने का काम करता है. तरबूज के जूस को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद ताजे और साफ पानी से धो लें.

(फोटो: फेसबुक)
केला, सेब, पपीता और संतरे को मिलाकर इसके मिक्चर को आधे घंटे तक चेहरे पर लगाकर रखें इसके बाद चेहरे को ताजे ठंडे पानी से धो डालिए. यह स्किन को ठंडक देता है और डेड स्किन को साफ करता है यही नहीं ये चेहरे के काले धब्बे को भी दूर करता है.

बेजान, रूखे और घुंघराले बालों के लिए टिप्स

खुरदरे, उलझे और घुंघराले बालों को मुलायम और चमकदार करने के लिए क्रीमी हेयर कंडीशनर में साफ पानी मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में डाल दें. इस मिक्चर को बालों पर छिड़काने के बाद बालों को कंघी कर लें ताकि यह बालों पर पूरी तरह फैल जाए. बाद में एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें.

(फोटो: Istock)

दिन के समय मेकअप हल्का और सावधानी से किया जाना चाहिए. स्किन को साफ करने के बाद माइस्चराईजर के साथ सनस्क्रीन लगाने के बाद पाउडर लगाएं.

बेबी पाउडर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. ऑयली स्किन के लिए माइस्चराईजर की जगह अस्ट्रीजेंट लोशन का यूज करें और इसके बाद कम्पैक्ट पाउडर लगाएं. नाक, माथे पर पाउडर को हल्की गीली स्पंज से चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे पाउडर लंबे समय तक टिका रहता है.

आंखों की खूबसूरती के लिए दिन में आई पेंसिल का इस्तेमाल करें. आप अपनी आंखों की पलकों को भूरे और स्लेटी आई शैडो से भी लाईन कर सकती हैं. इसके बाद मस्कारा का एक कोट लगाने से आंखों में चमक आ जाएगी. लिपिस्टिक के लिए गहरे भूरे रंग के इस्तेमाल से परहेज करें. आप हल्का गुलाबी, हल्के बैंगनी, हल्के भूरे, ब्रॉन्ज या तांबे के रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं. लिपिस्टिक के रंग गहरे चमकीले नहीं होने चाहिए. इस स्पेशल दिन पर आप अपने बालों को फैंसी हेयर क्लिप या रिबन से बांध सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

रक्षाबंधन: कहीं हसीना न बन जाए ‘बहना’, ये रहे बचने के सॉलिड बहाने

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT