Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिस इंडिया ने कहा- माहवारी पर महिलाओं को जागरूक करना चाहती हूं

मिस इंडिया ने कहा- माहवारी पर महिलाओं को जागरूक करना चाहती हूं

प्रियंका चोपड़ा के बाद विश्व सुंदरी का खिताब किसी भी भारतीय सुंदरी ने नहीं जीता है

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Updated:
(फोटो:Facebook)
i
(फोटो:Facebook)
हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने जीता मिस इंडिया वर्ल्‍ड 2017 का खिताब

advertisement

इस साल मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली और 20 साल की मेडिकल स्टूडेंट मानुषी छिल्लर का पूरा ध्यान अब भारत के लिए मिस वर्ल्ड खिताब जीतने पर है. अपने निजी जीवन के उद्देश्य के बारे में छिल्लर का कहना है कि वे अपनी शक्ति परियोजना के जरिए मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को लेकर महिलाओं में जागरूकता फैलाना चाहती हैं.

मानुषी ने इस खिताब के साथ आने वाली सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए मीडिया से कहा, "एक व्यक्ति के तौर पर मुझे हमेशा से हमारे देश में मासिक धर्म को लेकर नजरिया परेशान करता रहा है. यह एक ऐसा काम है, जिसे मैं आगे बढ़ाना चाहूंगी."

उन्होंने कहा:

मुझे लगता है कि इस बारे में महिला को जागरूक बनाना जरूरी है. मैंने ‘शक्ति परियोजना’ नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके जरिए मैं मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में महिलाओं को जागरूक कर रही हूं, क्योंकि इस मुद्दे को मैं बेहद जरूरी समझती हूं.
मानुषी छिल्लर

मानुषी मुंबई में रविवार को यशराज स्टूडियो में आयोजित 54वें फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता घोषित की गईं. जम्मू-कश्मीर की सना दुआ इस सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरे और बिहार की प्रियंका कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं.

मानुषी को डांस, गाने, कविता लिखने और पेंटिंग का शौक है. उनके मुताबिक, “कुछ भी करने की कोई सीमा नहीं होती. हम सीमा से परे हैं और हमारे सपने भी अनंत हैं, हमें खुद पर कभी भी संदेह नहीं करना चाहिए.”

उनके माता-पिता ने इसी सोच के साथ हरियाणा में उनकी परवरिश की, जो 2011 की जनगणना में सबसे खराब सेक्‍स रेशियो वाला राज्‍य रहा है.

मानुषी कहती हैं कि वह बहुत खुशकिस्मत है, क्योंकि उन्हें कभी बैठकर अपने माता-पिता को ये बताना नहीं पड़ा कि वो क्या करना चाहती हैं. माता-पिता ने हमेशा हर फैसले में उनका साथ दिया.

मॉडलिंग की दुनिया उनके परिवार के लिए नई है

उन्होंने बताया कि वह ऐसे परिवार से आती हैं, जहां लोग शिक्षा में भरोसा करते हैं और वे मनोरंजन उद्योग या सौंदर्य प्रतियोगिता में कदम नहीं रखते. अपने परिवार और दोस्तों में मॉडलिंग की दुनिया में आने वाली वह पहली शख्स हैं.

मानुषी जहां मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं, वहीं उनकी बहन वकालत की पढ़ाई कर रही हैं. उनका छोटा भाई अभी स्कूल में है.

फिलहाल उनका पूरा ध्यान भारत के लिए विश्व सुंदरी का खिताब जीतने पर है. प्रियंका चोपड़ा के बाद से इस खिताब को किसी भारतीय सुंदरी ने नहीं जीता है.

प्रियंका ने यह ताज 2000 में जीता था. उनसे पहले यह खिताब रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997) और युक्ता मुखी (1999) जीत चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:मानुषी छिल्‍लर ने जीता फेमिना मिस इंडिया वर्ल्‍ड 2017 का खिताब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2017,05:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT