Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shaheed Diwas 2024: शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को इन मैसेज, कोट्स से नमन करें

Shaheed Diwas 2024: शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को इन मैसेज, कोट्स से नमन करें

Shaheed Diwas 2024 Quotes in Hindi: शहीद दिवस पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, एसएमएस को अपनों संग शेयर करके शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर सकते हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shaheed Diwas&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

Shaheed Diwas  

(फोटो-क्विंट)

advertisement

Shaheed Diwas 2024 Messages, Quotes in Hindi: आजादी के लिए लड़ने वाले महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस (Martyrs' Day) मनाया जाता है. इसी दिन 23 मार्च 1931 को भारत के वीर सपूत शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थें. उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम करता है. इस दिन विभिन्न शिक्षण संस्थाएं और सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

इसके अलावा लोग लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके मैसेज कोट्स शेयर करते हैं, ऐसे में शहीद दिवस पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, एसएमएस को अपनों संग शेयर करके शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर सकते हैं.

Shaheed Diwas Quotes in Hindi: इन मैसेज को शेयर कर शहीदों को करें नमन

1. लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा,

मैं रहूँ या ना रहूँ पर एक वादा है तुझसे मेरा,

की मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा.

शहीदों को नमन

2. प्रेम गीत कैसे लिखूं,

जब चारों तरफ गम के बादल छाए हैं,

नमन है उन वीर शहीदों को,

जो तिरंगा ओढ के आए है

शहीदों को नमन

3. लड़े वो वीर जवानों की तरह,

ठंडा खून भी फौलाद हुआ,

मरते-मरते भी कई मार गिराए,

तभी तो देश आजाद हुआ

शहीदों को नमन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें

शहीदों को नमन

5. वतन वालो वतन ना बेच देना,

ये धरती ये चमन ना बेच देना,

शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते,

शहीदों के कफन ना बेच देना..

शहीदों को नमन

Shaheed Diwas Messages

  • न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो, शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते.

  • क़ब्र की शर्म अभी बाक़ी है, हँसी हमारी मौत की शहादत है.

  • व्यक्तियों के कुचलकर वे विचारों को नहीं मार सकते.

  • बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती, क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है.

  • शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा.

  • सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है.

  • राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आज़ाद है.

  • प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्‍तों को अक्‍सर लोग पागल कहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT