Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Masik Shivratri: जानें साल 2021 के सभी मासिक शिवरात्रि व्रत कब और शुभ मुर्हूत

Masik Shivratri: जानें साल 2021 के सभी मासिक शिवरात्रि व्रत कब और शुभ मुर्हूत

Masik Shivratri Vrat Dates 2021: इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Maha shivratri 2021&nbsp;</p></div>
i

Maha shivratri 2021 

(फोटो: iStock)

advertisement

Masik Shivratri Vrat Dates and Timing: हिंदू धर्म में मासिक शिव रात्रि का विशेष महत्त्व है. भगवान शंकर की उपासना के लिए हर मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन शिवरात्रि मनाई जाती है. शिव रात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

हम आपको साल 2021 में हर माह पड़ने वाली सभी मासिक शिवरात्रि की डेट व शुभ मुहूर्त बता रहे है.

2021 Masik Shivratri Vrat Dates and Timing

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 11 जनवरी 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 11 जनवरी 2021, 02:32 PM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 12 जनवरी 2021, 12:22 PM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 10 फरवरी 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ: 10 फरवरी 2021, 02:05 AM.

  • कृष्ण चतुर्दशी समापन: 11 फरवरी 2021, 01:08 AM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 11 मार्च 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 11 मार्च 2021, 02:39 PM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 12 मार्च 2021, 03:02 PM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 10 अप्रैल 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 10 अप्रैल 2021, 04:27 AM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 11 अप्रैल 2021, 06:03 AM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 9 मई 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 09 मई 2021, 07:30 PM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 10 मई 2021, 09:55 PM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 8 जून 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 08 जून 2021, 11:24 AM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 09 जून 2021, 01:57 PM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 8 जुलाई 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 08 जुलाई 2021, 03:20 AM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 09 जुलाई 2021, 05:16 AM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 6 अगस्त 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 06 अगस्त 2021, 06:28 PM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 07 अगस्त 2021, 07:11 PM.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 5 सितम्बर 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 05 सितम्बर 2021, 08:21 AM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 06 सितम्बर 2021, 07:38 AM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 4 अक्टूबर 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 04 अक्टूबर 2021, 09:05 PM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 05 अक्टूबर 2021, 07:04 PM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 3 नवम्बर 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 03 नवम्बर 2021, 09:02 AM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 04 नवम्बर 2021, 06:03 AM.

मासिक शिवरात्रि, शुभ मुहूर्त 2 दिसम्बर 2021

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 02 दिसम्बर 2021, 08:26 PM.

  • कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 03 दिसम्बर 2021, 04:55 PM.

भगवान शिव की आरती: Shivji ki Aarti, Om Jai Shiv

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।

ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव...॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।

हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव...॥

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।

त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव...॥

अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव...॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव...॥

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।

जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव...॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।

प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव...॥

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।

नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव...॥

त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।

कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव...॥

जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा|

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा...॥

मासिक शिवरात्रि व्रत कथा

माना गया भगवान शिव महाशिवरात्रि की अर्धरात्रि पर शिवलिंग के रूप में उत्पन्न हुए थे. जब भगवान शिव प्रकट हुए थे तब भगवान ब्रह्मा और विष्णु जी ने विधि अनुसार उनकी पूजा की थी. उस दिन से लेकर आज तक हर महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जन्म उत्सव मनाया जाता है और मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव के भक्त उनकी आराधना करते हैं. सनातन धर्म के शास्त्रों में यह उल्लेख मिलता है कि उद्धार प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी, सरस्वती, गायत्री, सीता, पार्वती जैसी कई देवियों ने शिवरात्रि व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा आराधना की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jul 2021,05:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT