Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 14: मेघा बथवाल नहीं दे पाईं फुटबॉल से जुड़े 6 लाख के इस सवाल सही जवाब

KBC 14: मेघा बथवाल नहीं दे पाईं फुटबॉल से जुड़े 6 लाख के इस सवाल सही जवाब

Kaun Banega Crorepati 14: फुटबॉल में उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>KBC&nbsp;</p></div>
i

KBC 

(फोटो- Amitabh Bachchan Twitter)

advertisement

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के पिछले एपिसोड में चेन्नई की रहने वाली मेघा बथवाल हॉटसीट पर बैठीं नजर आई. मेघा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. प्रोफेशनल की बात करें तो मेघा एक मीडिया प्लानर हैं. केबीसी के मंच पर उन्होंने अच्छा गेम खेला, लेकिन 6 लाख के लिए एक सवाल उन पर भारी पड़ गया.

दरअसल, मेघा बथवाल 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर दूसरे राउंड में पहुंच गई थीं. बिग बी ने उनसे 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए अगला सवाल किया. बिग बी का सवाल था- फुटबॉल में उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी?

ऑप्शन दिए गए थे, A- बेमबेम देवी, B- शांति मलिक, C- बाला देवी, D- दलिमा छिब्बर.

इसका सही जवाब है- शांति मलिक.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंटेस्टेंट मेघा ने इस सवाल का जवाब देकर चूक कर दी. वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. उन्होंने गलत ऑप्शन लॉक किया, जिसकी वजह से वह गेम हार गईं. उन्हें 3 लाख 20 हजार रुपये के साथ संतोष कर घर जाना पड़ा.

इससे पहले जब मेघा हॉटसीट पर बैठीं तो बिग बी ने उनसे ढेर सारी बातें कीं, बिग बी ने मेघा के बालों को देखा और उनके बालों की तारीफ की. साथ ही उनके बालों में लगे गजरे पर भी टिप्पणी की. इस पर मेघा भी उत्साहित हो जाती हैं और बिग बी से पूछती हैं कि क्या वे भी अपनी पत्नी जया बच्चन और आराध्या बच्चन के लिए गजरा खरीदते हैं?

मेघा के सवाल पर बिग बी ने कहां, हां बिल्कुल, मेरी पत्नी जया को गजरा बहुत पसंद है और मैं अक्सर उनके लिए गजरा खरीद कर ले जाता था. जया जब साड़ी पहनती हैं, तब खुशबू के लिए बालों में गजरा बांधती थीं. मैं अक्सर लोकल वेंडर से थोक में गजरा खरीदकर लाता था, ताकि उन्हें अपनी मेहनत की अच्छी रकम मिल सके.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT