advertisement
Merry Christmas and New Year Wishes 2022: क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाएगा, और इसके चंद दिनों के बाद हम सभी साल 2022 का स्वागत करेंगे और नए साल का जश्न मनाएंगे.
लोग क्रिसमस के बाद से ही नए साल की तैयारिया शुरु कर देते है. कुछ लोगो अपनों के साथ घर पर नया साल मनाते है तो कुछ नया साल मनाने के लिए किसी हिल स्टेशन का रुख करते है.
इसके अलावा लोग अपने दोस्तों और फैमिली के साथ कोट्स और मैसेज्स भेजकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए क्रिसमस और नए साल दोनों के लिए कुछ messages, quotes, sms, images, whatsapp status लेकर आए है जिन्हें आप अपनों को भेज सकते है.
1. रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
Merry Christmas and New Year Wishes 2022
2. लो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार.
Merry Christmas and New Year Wishes 2022
3. क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
Merry Christmas and New Year Wishes 2022
4. क्रिसमस 2021 आए बन कर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
Merry Christmas and New Year Wishes 2022
5. लो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार.
Merry Christmas and New Year Wishes 2022
6. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह.
Merry Christmas and New Year Wishes 2022
7. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की ख़ुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार
बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
Merry Christmas and New Year Wishes 2022
8. हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको, वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता हो
Merry Christmas and New Year Wishes 2022
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)