Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मीर तकी मीर: शायरी का खुदा जो इश्क और जिंदगी जीना सिखाता है

मीर तकी मीर: शायरी का खुदा जो इश्क और जिंदगी जीना सिखाता है

मीर तकी मीर, वो शायर जिनका लोहा गालिब भी मानते थे

प्रबुद्ध जैन
लाइफस्टाइल
Updated:
‘शायरी का खुदा’ मीर तकी मीर
i
‘शायरी का खुदा’ मीर तकी मीर
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

एक किस्सा है. कहते हैं एक बार एक शख्स ने दूसरे से पूछा- बताओ, दुनिया का सबसे बड़ा शायर कौन है? जवाब मिला- गालिब. जब वो मुतमईन नहीं हुआ तो जवाब देने वाले शख्स ने जौक, मोमिन जैसे कई और नाम भी गिना दिए. तब सवाल पूछने वाले को कहना ही पड़ा. क्या तुम्हें मीर याद नहीं आते? जवाब मिला- तुमने सबसे बड़ा शायर पूछा था, शायरी के खुदा के बारे में थोड़े ही पूछा था. अब आप समझ सकते हैं कि शायरी की दुनिया में मीर का मकाम कहां है.

खुद्दार शायर मीर

साल 1722 में तब के अकबराबाद और आज के आगरा में जन्म हुआ मीर तकी मीर का. परिवार गरीब था. सैय्यद अमानुल्लाह की सरपरस्ती में मीर ने जिंदगी के पहले सबक सीखने शुरू किए. मां-बाप का साया ज्यादा दिनों तक न रह सका. 11 साल की छोटी सी उम्र में मीर अकेले हो गए. वो आगरा से दिल्ली आ गए. दिल्ली में उनकी मुलाकात ख्वाजा मोहम्मद बासित से हुई.

(फोटो: कनिष्क दांगी/द क्विंट)

बासित ने ही मीर को नवाब समसमुद्दौला से मिलवाया. नवाब ने उनके रहने-खाने का बंदोबस्त तो कर दिया लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चल पाया. नादिर शाह के हमल में नवाब मारे गए. मीर एक बार फिर तन्हा थे. वो दिल्ली-आगरा के बीच फिरते रहे. कभी कोई नवाब सहारा दे देता तो कभी कोई और. मीर ने अपनी आंखों के सामने इतिहास बनते देखा. नादिर शाह और अहमद शाह अब्दाली का दिल्ली पर हमला और मुगलों का पतन, उन्होंने सब देखा. दिल्ली एक ऐसे दौर से गुजर रही थी जब लोगों के पास शायरी के लिए माहौल ही नहीं बच पा रहा था. मीर को तब लखनऊ के नवाब आसफुद्दौला की तरफ से बुलावा आया.

(फोटो: कनिष्क दांगी/द क्विंट)
लेकिन खुद्दार मीर वहां लंबे वक्त तक नहीं रह सके. नवाब का रहमोकरम जैसे उन्हें गवारा न हो. वो एक बार फिर अपने अकेलेपन और गुरबत में कैद हो गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खुदा-ए-सुखन मीर

शायरी का खुदा बन गए मीर तकी मीर

असदउल्लाह खां गालिब का नाम उर्दू शायरी में बेहद अदब के साथ लिया जाता है. लेकिन, गालिब भी मीर के यहां पहुंचते हैं तो तारीफ खुद-ब-खुद निकल जाती है.

रेख्ते के तुम्हीं उस्ताद नहीं हो गालिब,

कहते हैं अगले जमाने में कोई मीर भी था

शेर, गालिब ने कहा. वही गालिब जिन्होंने कभी ये भी कहा था,

हैं और भी दुनिया में सुखन-वर बहुत अच्छे

कहते हैं कि 'गालिब' का है अंदाज-ए-बयां और

समझा जा सकता है कि मीर का कद कितना ऊंचा था जब गालिब जैसे बड़े शायर भी मीर को एक अलग मकाम पर रखकर देखते हैं.

(फोटो: कनिष्क दांगी/द क्विंट)
कई साल पहले मीर के बारे में निदा फाजली साहब ने कहा था- “मीर बेहद खुद्दार शायर थे जो दरबारों में नहीं गए. एक बार नवाब आसफुद्दौलाह तालाब किनारे मछलियों से खेल रहे थे. उन्होंने मीर से कहा कि कुछ सुनाइए. मीर ने जवाब दिया- मछलियां खेलने से फुरसत मिल जाए तो मीर की शायरी सुनिए. मीर की शायरी में वो मोहब्बत है जो इंसान का इंसान से होती है. मीर एक जीनियस शायर थे.”

मीर 90 बरस तक जिए और जब तक जिए कुछ न कुछ नया गढ़ते रहे. एक अंदाजे के मुताबिक मीर ने ढाई हजार गजलें कहीं और जितनी कहीं. उन गजलों के शेर दो सदियां बीतने के बाद भी न जाने कितने लम्हों में कितने होठों पर खुद-ब-खुद तैर जाते हैं. कम लोग जानते हैं कि कभी-कभी बॉलीवुड को भी उनकी याद आ गई और उनकी गजलों को फिल्मों में इस्तेमाल किया. जैसे बाजार फिल्म की ये गजल...

मीर ने जिंदगी के तमाम जज्बात को अपनी कलम की स्याही में डुबोकर कुछ इस तरह नुमाया किया कि उनका जादू कभी कम नहीं होता.

(फोटो: कनिष्क दांगी/द क्विंट)

मीर के बारे एक किस्सा बड़ा मशहूर है. उनका शेर है

नाजुकी उसके लब की क्या कहिए

पंखुड़ी एक गुलाब की सी है

अमरोहा के एक बहुत बड़े आर्टिस्ट थे- सादिकैन. उन्होंने गालिब और दूसरे बड़े शायरों के कलाम पर कई पोर्ट्रेट बनाए थे. किसी ने उनसे इच्छा जताई कि मीर के इस शेर पर कोई पोर्ट्रेट बनाएं. उनका जवाब था- सोचता तो मैं भी हूं लेकिन मीर, पंखुड़ी गुलाब की नहीं कह रहे. गुलाब की पंखुड़ी तो मैं बना सकता हूं लेकिन 'सी' कहां से लाऊं. वो तो कह रहे हैं 'पंखुड़ी गुलाब की सी'.

(फोटो: कनिष्क दांगी/द क्विंट)

वाकई...मीर को ‘खुदा-ए-सुखन’ यानी शायरी का खुदा यूं ही नहीं कहा जाता. 21 सितंबर 1810 को ये अजीम शायर इस दुनिया को छोड़ गया. वो जहां भी होगा, अपने शेरों से एक नई दुनिया जरूर रच रहा होगा जिसमें इस दुनिया के उलट बहुत सारी मोहब्बत होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Sep 2017,08:04 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT