Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोटबंदी है तो क्‍या, शादी करने जा रहे इन लोगों को कोई टेंशन नहीं!

नोटबंदी है तो क्‍या, शादी करने जा रहे इन लोगों को कोई टेंशन नहीं!

यह सर्वे मेट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम ने कराया है.

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

नोटबंदी की वजह से हो रही कई तरह की दिक्कतों में एक दिक्कत वैसे कपल्स के परिवारवालों के साथ होने की बात की जा रही है, जिनकी शादी होने वाली है. शादियों का सीजन होने के कारण वैसे लोगों की तादाद भी ज्यादा बताई जा रही है, जिन पर नोटबंदी की मार पड़ी है.

लेकिन इन तमाम बातों से अलग एक सर्वे में दावा किया गया है कि ज्यादातर अविवाहित लोगों का मानना है कि नोटबंदी से उनकी शादी के प्लान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

यह सर्वे मेट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम ने कराया है.

सर्वे में शामिल 41% मेल और 39% फीमेल ने कहा कि नोटबंदी से उनकी शादी की तैयारियां प्रभावित नहीं होंगी.

लोगों से सवाल किया गया था कि क्या नोटबंदी के कारण पैदा हुई स्थिति से उनकी शादी योजनाएं प्रभावित होंगी. जवाब में सिर्फ 20.3% पुरुष और 24.5% महिलाओं ने कहा कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के बंद किए जाने का असर उनकी शादी पर पड़ेगा.

यह सर्वे कहता है कि नोटबंदी से सिर्फ वैसे लोगों पर असर पड़ा है, जिन्होंने कोई एडवांस प्लानिंग नहीं की थी या उनके पास खर्च करने के लिए पर्याप्त नकदी नहीं हैं.

सर्वे में शामिल 17.8 प्रतिशत लोगों और 7.6 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन लोगों ने कैश की समस्या के कारण शादी का प्लान ही कैंसल कर दिया.

एडवांस प्लान करने वाले खुश!

वेबसाइट के सीईओ गौरव रक्षित का कहना है कि हालांकि पैसा समारोह का एक अहम पार्ट है, लेकिन यह सर्वे साबित करता है कि कैश क्रंच से उन लोगों पर असर नहीं पड़ेगा, जिन्होंने शादी का प्लान पहले ही तैयार कर लिया था.

इनमें 37% से ज्यादा ऐसे लोग थे, जिन्होंने शादी को लेकर एडवांस बुकिंग करा ली थी, जबकि करीब 35% लोग ऐसे थे, जिन्होंने बिना किसी तामझाम के सादगीपूर्ण शादी करने का प्लान किया था. बाकी बचे लोगों ने कहा कि वो कोर्ट मैरिज करेंगे.

यह ऑनलाइन सर्वे 25 से 32 साल के लोगों के बीच किया गया था, जिसमें 13,200 से ज्यादा अविवाहित लोगों ने भाग लिया.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Nov 2016,07:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT