advertisement
Mother's Day 2022 Date: हर बच्चे का अपनी मां के साथ रिश्ता बेहद खास होता है. मां हमेशा, हर पल अपने बच्चों के साथ खड़ी होती है. चाहे कितना भी बुरा वक्त हो, मां का आशीर्वाद हमेशा अपने बच्चों के साथ बना रहता है. इस रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए हर साल मई माह के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है, जो कि इस साल 8 मई को मनाया जा रहा है.
इस मौके पर लोग सुबह उठते ही अपनी मां को बधाई देते हैं तो वहीं कुछ गिफ्ट्स लेकर आते हैं तो कुछ Mother's Day का पूरा दिन मां के साथ रहकर बिताते हैं.
मां को उनकी पसंद का खाना खिलाकर.
मां से जुड़ी पुरानी यादों से जुड़ी चिट्ठी लिखें.
शाम को घुमाने ले जाएं.
मां के साथ लॉन्ग ड्राइव पर घूमने जाएं.
मदर्स डे को लेकर अलग-अलग कहानियां है. माना जाता है इस खास दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. वर्जिनिया में एना जार्विस नाम की महिला ने मदर्स डे की शुरुआत की. कहा जाता है कि एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं और उनसे बहुत प्रेरित थीं. उन्होंने कभी शादी नहीं की. मां का निधन हो जाने के बाद उन्होंने उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए इस खास दिन की शुरुआत की. ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को वर्जिन मेरी का दिन मानते हैं. यूरोप और ब्रिटेन में मदरिंग संडे भी मनाया जाता है.
Mother’s Day से जुड़ी एक और कहानी है जिसके अनुसार, मदर्स डे की शुरुआत ग्रीस से हुई थी. ग्रीस के लोग अपनी मां का बहुत सम्मान करते हैं. इसलिए वो इस दिन उनकी पूजा करते थे. मान्यताओं के अनुसार, स्यबेसे ग्रीक देवताओं की माता थीं और मदर्स डे पर लोग उनकी पूजा करते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)