Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy National Tourism Day 2024: नेशनल टूरिज्म डे थीम, इतिहास व इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Happy National Tourism Day 2024: नेशनल टूरिज्म डे थीम, इतिहास व इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Happy National Tourism Day 2024: देश में पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत भारत की आजादी के अगले वर्ष यानी 1948 से हो गई थी, इन मैसेज कोट्स से दें बधाई.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>&nbsp;National Tourism Day</p></div>
i

 National Tourism Day

(फोटो- i stock)

advertisement

Happy National Tourism Day 2024: हर साल 25 जनवरी को देश में नेशनल टूरिज्म डे मनाया जाता है, इसे राष्ट्रीय पर्यटन दिवस भी कहा जाता है. पर्यटन भारत की समृद्धता से सभी को परिचित कराने का एक माध्यम है. इसके जरिए पूरे विश्व को भारत की ओर आकर्षित किया जाता है साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में भी देश के पर्यटन का विशेष योगदान है.

National Tourism Day Theme: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 की थीम

इस साल पर्यटन दिवस 2024 की थीम 'सतत यात्राएं, असामयिक यादें (Sustainable Journeys, Timeless Memories)है. यह थीम जिम्मेदार और सचेत यात्रा की अवधारणा पर जोर देती है.

National Tourism Day History: पर्यटन दिवस इतिहास

देश में पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत भारत की आजादी के अगले वर्ष यानी 1948 से हो गई थी. पर्यटन के महत्व को समझते हुए आजाद भारत में इसे बढ़ावा देने की पहल स्वरूप पर्यटन यातायात समिति का गठन किया गया.

समिति के गठन के तीन साल बाद 1951 में कोलकाता और चेन्नई में पर्यटन दिवस के क्षेत्रीय कार्यालयों की शुरुआत हुई बाद में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी पर्यटन कार्यालय बनें. वर्ष 1998 में पर्यटन और संचार मंत्री के नेतृत्व में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई.

इसके अलावा अगर आप अपनों को नेशनल टूरिज्म डे की बधाई देना चाहते हैं तो आप इन मैसेजे, कोट्स से दें सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

National Tourism Day 2024 Wishes, Quotes, Messages, SMS, Greetings and Status

  • जहां भी जाओ बनाओ यादें प्यारी ये यात्राएं रहेंगी हमेशा यादगार.

  • घूमिए और देखिए दुनिया की सुंदरता को. हैप्पी वर्ल्ड टूरिज्म डे.

  • नए रास्ते ढूंढ़ो, नई मंजिलें तय करो हर ठिकाने पे जाकर आनंद उठाओ.

  • यात्राओं से खुलता है जहां-जहां का राज, घूमो देखो दुनिया कितनी है बड़ी सुंदर.

  • कभी अकेले भी निकल पड़ना चाहिए,क्योंकि रास्ते में खुद से ही मुलाकात होती है.

  • यात्राएं करती हैं हमें ज्ञानवर्धित, घूमो दुनिया भर को बिना किसी सोच विचार के.

  • हर यात्रा हमें कुछ नया सिखा जाती है. विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • घूमिए, फिरिए, नए रंग देखिए, नई धरती पर पैर रखिए. हैप्पी वर्ल्ड टूरिज्म डे.

  • यात्राएं हमारा ज्ञान बढ़ाती हैं, हमारी सोच को विस्तार देती हैं. विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT