advertisement
National Youth Day 2024 Wishes, Quotes: नेशनल यूथ डे (National Youth Day) हर साल स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के रूप में 12 जनवरी को मनाया जाता हैं. इस साल 40वाँ राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा हैं. भारत सरकार ने पहली बार 12 जनवरी 1984 से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जानें लगा.
इस दिन को मनाने का प्रमुख लक्ष्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda Jayanti) के जीवन और उनके विचारों से युवाओं को अवगत कराना होता हैं. स्वामी के विचार आज भी पूरे विश्व के युवाओं के बीच प्रेरणा और ऊर्जा भरने का कार्य करते हैं. इस युवा दिवस आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मोटिवेशनल कोट्स के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
1. प्रत्येक राष्ट्र के युवा जमीन से जुड़े,
प्रेरित और जीवन में केंद्रित रहें और
राष्ट्र की प्रगति की दिशा में काम करें.
युवा दिवस की शुभकामनाएं.
2. स्वतंत्र होने का साहस करो,
जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं.
वहां तक जाने का साहस करो,
और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं.
3. युवा दिवस का उत्सव अधूरा है यदि हम युवाओं के जीवन को,
हर संभव तरीके से बेहतर बनाने की दिशा में काम नहीं करते हैं.
4. खड़े हो जाओ हिम्मत वाले बनो
सब जवाबदारियां अपने सर ओढ़ लो और याद रखो
अपने नसीब के रचयिता आप खुद हो.
युवा दिवस की बहुत बहुत बधाई.
5. अगर आप युवा हैं तो आपके पक्ष में सब कुछ है,
इसलिए समय का सबसे सही और अच्छा उपयोग करें.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं
6. कोई काम करने से पहले हार मत मानो
नही तो वह काम कभी भी सफल नही होगा.
युवा दिवस की शुभकामनाएं
जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते.
किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या ना आये आप सुनिश्चित हो सकते हैं की आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं.
एक समय में एक काम करों और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ बुल जाओं.
युवाओं की मेहनत कभी भी नाकाम नहीं होती, युवाओं के पास ही है देश की उन्नति.
उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.
शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है. विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है. प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है.
जो किस्मत पर भरोशा करते हैं वो कायर हैं जो अपनी किस्मत खुद बनाते हैं वो मजबूत हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)