Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इन तस्वीरें को भेजकर दें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन की बधाई

इन तस्वीरें को भेजकर दें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन की बधाई

इस साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती मनाई जा रही है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
 Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2020: Wishes, Quotes, SMS, Messages, Images, FB and Whatsapp Status. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती मनाई जा रही है.
i
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2020: Wishes, Quotes, SMS, Messages, Images, FB and Whatsapp Status. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती मनाई जा रही है.
(फोटो- i stock)

advertisement

महात्मा गांधी और भगत सिंह के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी देश की आजादी के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. नेताजी ने आजाद हिंद फौज को मजबूती दी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए इस फौज की खासी अहमियत है. इस साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती मनाई जा रही है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कुछ नारों को भी प्रचलित किया था. उनके नारों में सर्वाधिक प्रचलित नारा है - तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. जय हिन्द का नारा भी उन्होंने ही दिया था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस साल 1919 में ब्रिटेन गए और आईपीएस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया. विदेशी सरकार के साथ काम नहीं करने की इच्छा के चलते उन्होंने साल 1921 में इस्तीफा देकर अपने देश लौट आए. बोस की जयंती के मौके पर पढ़िए कुछ ऐसे संदेश, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर करने के अलावा अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों को भी इस खास की बधाई दे सकते हैं.

Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2020: Wishes, Quotes, Images and Status

Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2020: Wishes, Quotes, Messages, Images, FB and Whatsapp Status.(फोटो- Twitter)
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2020: Wishes, Quotes, SMS, Messages, Images, FB and Whatsapp Status.(फोटो- i stock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2020: Wishes, Quotes, Messages, Greetings, SMS, Images, FB and Whatsapp Status.(फोटो- I stock)
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2020: Wishes, Quotes, Messages, Images, FB and Whatsapp Status.(फोटो- Quint Hindi)
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2020: NetaJi Birthday Wishes, Quotes, Messages, Images, FB and Whatsapp Status.(फोटो- tentaran.com)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पिता का नाम जानकीनाथ बोस था, वह पेशे से वकील थे. उनकी माता का नाम प्रभावती था. 18 अगस्त 1945 को टोकियो जाते वक्त ताईवान में उनका प्लेन क्रैश हो गया. कहा जाता है उनका अंतिम संस्कार जापान में कर दिया गया. उनकी अस्थियां रोकोनजी टेंपल में रखी गईं. हालांकि उनकी मौत पर लगातार सवाल उठाए जाते रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2020,09:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT