advertisement
न्यू ईयर को कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सभी लोग दोस्तों के साथ मस्ती और पार्टी का माहौल बनाने लगे हैं. दिल्ली जैसे शहरों के सारे डांस बार और पब बुक हो चुके हैं. लेकिन अगर आप शहर की इस भीड़भाड़ से दूर कहीं अपना नया साल सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आपके पास ढेरों ऑप्शन हैं. इन जगहों पर आपको न्यू ईयर के क्रेज के साथ नेचर का भी फील मिलेगा.
जानिए कौन सी वो जगह हैं जहां आप मना सकते हैं अपना 'हैप्पी न्यू ईयर':
न्यू ईयर पार्टी के लिए कसौली लोगों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. हर साल हजारों लोग शहर के शोर शराबे से दूर पार्टी करने के लिए कसौली जाते है.
दिल्ली से कसौली करीब 300 किलोमीटर दूर हैं. अगर आप प्रकृति के करीब रहना पसंद कते हैॆं तो ये जगह आपके लिए है. यहां कैंप में नए लोगों के बीच पार्टी करने का अपना ही मजा है.
न्यू ईयर की पार्टी के लिए लैंसडाउन एक बेहतरीन जगह साबित होगी. लैंसडाउन को उत्तराखंड के सबसे अनोखे हिल स्टेशनों में एक माना जाता है.
दिल्ली से इसकी दूरी सिर्फ 250 किलोमीटर है. इस वीकेंड अगर आप शहर से बाहर जाकर न्यू ईयर की पार्टी मनाने का प्लान कर चुके हैैं तो उस हिसाब से ये जगह आपको बहुत सूट करेगी.
खुले आसमान के नीचे डीजे की मस्ती और बॉनफायर, नए लोगों के साथ पार्टी में एंजॉय करना चाहते हैं तो धनौल्टी जरूर जाइए.
दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर धनौल्टी में न्यू ईयर की पार्टी करना और आसपास घने जंगलों के बीच म्यूजिक पर थिरकते लोगों के बीच रहने में मजा ही कुछ और है.
अगर आप न्यू ईयर को किसी शांत जगह में एंजॉय करना चाहते हैं तो कानातल आपके लिए है. कानातल, उत्तराखंड का एक छोटा सा गांव है. जहां सर्दियों में काफी बर्फ गिरती है और कैंप लगाए जाते हैं. कानातल दिल्ली से 225 किलोमीटर दूर है.
न्यू ईयर पार्टी के लिए पिछले कुछ सालों में धनौल्टी का नाम काफी उभरकर सामने आया है. हजारों लोग न्यू ईयर पर धनौल्टी जाना पसंद करते हैं.
यहां एक प्राचीन किला भी यहाँ मौजूद है जो लगभग खंडहर बन चुका है. ट्रैक के लिए उत्साही पर्यटकों के लिए मोरनी हिल्स हमेशा से पसंदीदा केंद्र बना हुआ है. आसपास का शांत वातावरण कैंप लगाने में सहायक होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)