advertisement
New Year 2024 Eve: नया साल 2024 आने वाला हैं, नई आशाओं और उम्मीदों के साथ हम सभी नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग कई तरीके की प्लानिंग करते हैं. ऐसे में अगर आप न्यू ईयर ईव पर दोस्तों के साथ पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पार्टी का मजा दोगुना करने के लिए हम गेमिंग आइडिया लेकर आए हैं जिसे बड़ों से लेकर बच्चे तक एन्जॉय कर सकते हैं.
पहचान कौन- ये गेम में आपको सबसे पहले चिट्स बनानी है. पार्टी में मौजूद सभी गेस्ट्स से कहें कि वे अपने बारे में एक पागलपंती या हास्यास्पद बात लिखें और उसे जार में डाल दें. अब एक-एक चिट निकालें और चिट में लिखी इस बात के आधार पर गेस करें कि वह मेहमान कौन है.
रिजॉलूशन गेम- घर के सभी सदस्य एक जैसे पेपर पर नए साल का तीन रिजॉलूशन लिखें और उसे एक बास्केट में डाल दें. अब सभी सदस्य एक एक कर पेपर को निकालें और गेस करें कि ये किसका रिजॉलूशन है. जो सही गैस करेगा वह जीतेगा.
म्यूजिकल चेयर- आपके घर में जितने भी चेयर हैं उन्हें रिंग शेप में एक जगह रखें और सभी मिलकर म्यूजिकल चेयर गेम खेलें.
ब्लाइंड हिट गेम- एक प्लास्टिक बैग लें और उसमें ढेर सारा चॉकलेट टॉफी आदि भर दें. अब उसे पंखे या दरवाजे में रस्सी की मदद से टांग दें. घर के सदस्य एक एक कर बंद आंखों और लाठी की मदद से उसे हिट करने का प्रयास करें.
सच और झूठ गेम- सर्कल बनाकर बैठ जाएं और हर इंसान को अपने बारे में 3 बातें बोलनी है. इनमें 2 बात सच होगी और 1 बात झूठ. अब उस इंसान के बदल में बैठे व्यक्ति को गेस करना है कि कौन सी बात सच है और कौन सी झूठ.
कोक कॉन्टेस्ट- इस गेम के लिए कोक की एक बॉटल, कोक का खाली जार और चम्मच की जरूरत होगी. हर गेस्ट को 1 मिनट का समय देना है और उन्हें चम्मच की मदद से कोक की बॉटल से कोक निकालकर जार में डालना है. जो सबसे ज्यादा कोक ट्रांसफर करेगा वही जीतेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)