Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू ही नहीं खिलजी को भी पसंद था समोसा, खुसरो ने किया था खुलासा

लालू ही नहीं खिलजी को भी पसंद था समोसा, खुसरो ने किया था खुलासा

समोसा खाएं और मजे से खाएं क्योंकि बस आप ही नहीं लालू यादव और खिलजी को भी समोसा पसंद था.

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Updated:
(फोटो: Altered by Quint)
i
(फोटो: Altered by Quint)
null

advertisement

समोसे को लेकर लालू यादव की दीवानगी जगजाहिर है अमीर खुसरो की मानें तो दिल्ली सल्तनत के राजकुमार और शाही परिवार भी चटखारे लेकर समोसा खाते थे.

खिलजी वंश भी था समोसे का दीवाना

मुहम्मद खिलजी के बेटे गियासुद्दीन खिलजी ने अपनी किताब नीमतनामा में समोसे का जिक्र किया है. इस किताब में समोसे के अलावा पान की भी कई किस्मों का जिक्र है.

दिल्ली सल्तनत के राजकवि अमीर खुसरो ने भी 1300 शताब्दी में लिखा था कि सल्तनत वंश के राजकुमारों और शाही परिवार को भी मांस, घी, प्याज से बना समोसा बेहद पसंद था.

गियासुद्दीन खिलजी की किताब नीमतनामा में भी सुल्तान को समोसा परोसे जाने का जिक्र मिलता है (फोटो साभार: Wiki)

इतिहास में झांके तो पता चलता है कि समोसा दरअसल ईरान से आई हुई एक डिश है जिसे वहां पर समबोसा कहा जाता था. ईरानी इतिहासकार अबुल फज्ल बेहकी (995-1077)ने अपनी किताब तारीख-ए-बेहकी में भी समोसे का जिक्र मिलता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Feb 2017,02:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT