advertisement
समोसे को लेकर लालू यादव की दीवानगी जगजाहिर है अमीर खुसरो की मानें तो दिल्ली सल्तनत के राजकुमार और शाही परिवार भी चटखारे लेकर समोसा खाते थे.
मुहम्मद खिलजी के बेटे गियासुद्दीन खिलजी ने अपनी किताब नीमतनामा में समोसे का जिक्र किया है. इस किताब में समोसे के अलावा पान की भी कई किस्मों का जिक्र है.
दिल्ली सल्तनत के राजकवि अमीर खुसरो ने भी 1300 शताब्दी में लिखा था कि सल्तनत वंश के राजकुमारों और शाही परिवार को भी मांस, घी, प्याज से बना समोसा बेहद पसंद था.
इतिहास में झांके तो पता चलता है कि समोसा दरअसल ईरान से आई हुई एक डिश है जिसे वहां पर समबोसा कहा जाता था. ईरानी इतिहासकार अबुल फज्ल बेहकी (995-1077)ने अपनी किताब तारीख-ए-बेहकी में भी समोसे का जिक्र मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)