advertisement
Onam 2023 Kab hai: ओणम का त्योहार (Onam Festival) दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु बड़ी ही धूमधाम के साथ मनया जाता है. 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का अंतिम दिन बेहद खास होता है, जिसे थिरुवोणम (Thiruvonam) कहते हैं. थिरुवोणम दो शब्दों से मिलकर बना है, थिरु और ओणम. थिरु का अर्थ है पवित्र और ओणम पर्व का नाम है.
ये त्योहार भगवान विष्णु के वामन अवतार और महाबलि नाम के राजा को समर्पित होता है. ओणम को लेकर मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया था. यही कारण है कि इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा होती है. आइए जानते हैं ओणम कब, मुहूर्त व महत्व.
पंचांग के अनुसार ओणम 29 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा.
थिरुवोणम् नक्षत्र की शुरुआत 29 अगस्त 2023 को प्रात: 02 बजकर 43 मिनट पर होगी
थिरुवोणम् नक्षत्र का समापन 29 अगस्त को ही रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा.
इस दिन लोग अपने घर को रंगोली, फूल से सजाते हैं. इसके साथ ही घर में रसम, चड़ी, पुलीसेरी, खीर इत्यादि स्वादिष्ट पकवान बनाकर इस पर्व को मनाते हैं. इसके अलावा ओणम पर्व पर केरल में नौका दौड़, भैंस और बैल दौड़ आदि तमाम तरह की प्रतियोगिता आयोजित होती है.
ओणम को खासतौर पर खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस अवसर पर राजा महाबलि पाताल लोक से धरती पर लोगों को आशीर्वाद देने के लिए आते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)