Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PK Rosy: गूगल ने मलयालम सिनेमा की पहली अभिनेत्री के जन्म दिन पर बनाया खास डूडल

PK Rosy: गूगल ने मलयालम सिनेमा की पहली अभिनेत्री के जन्म दिन पर बनाया खास डूडल

PK Rosy Google Doodle: पीके रोज़ी 1928 में एक साइलेंट मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) की लीड एक्टरेस थी.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>PK Rosy 120th Birth Anniversary</p></div>
i

PK Rosy 120th Birth Anniversary

(फोटो-google doodle)

advertisement

PK Rosy Google Doodle: गूगल (Google) ने आज मलयालम सिनेमा (Malayalam cinema’s) की पहली दलित महिला अभिनेत्री पी के रोज़ी की 120वीं जयंती (PK Rosy 120th Birth Anniversary) के मौके पर खास गूगल डूडल तैयार किया हैं. आज ही के दिन 1903 में रोज़ी का जन्म केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में हुआ था.

एक्टिंग के प्रति रोजी का जुनून बचपन से ही था. उस दौर में जब समाज आर्ट्स को हतोत्साहित करता था, विशेष रूप से महिलाओं को तब रोज़ी ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) (‘Vigathakumaran’ (The Lost Child) से अपनी पहचान बनाई, जो आज भी कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीके रोज़ी (PK Rosy) 1928 में एक साइलेंट मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) की लीड फीमेल एक्टरेस थीं. वह मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं. फिल्म में रोजी ने एक नायर महिला सरोजिनी की भूमिका निभाई थी.

जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो एक समुदाय के सदस्य कथित तौर पर एक दलित महिला को चित्रित करने के लिए क्रोधित थे. उनके घर को कथित तौर पर उच्च जातियों द्वारा जला दिया गया था. अपनी जान बचाने के लिए रोज़ी को एक ट्रक के जरिए तमिलनाडु भागना पड़ा. मलयालम सिनेमा में महिला एक्ट्रेस के एक समाज ने खुद को पीके रोज़ी फिल्म सोसाइटी का नाम दिया हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT