Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ये ‘इंजीनियर’ राजनीति, फिल्म, क्रिकेट और किताबों के हैं ‘बाहुबली’

ये ‘इंजीनियर’ राजनीति, फिल्म, क्रिकेट और किताबों के हैं ‘बाहुबली’

मनोहर पर्रिकर, अश्विन समेत कुछ ऐसे इंजीनियर्स से मिलिए जिन्होंने अपने क्षेत्रों में खूब नाम कमाया है

अभय कुमार सिंह
लाइफस्टाइल
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

फिल्म, सिनेमा, क्रिकेट या फिर राजनीति हर क्षेत्र में आपको इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवा मिल जाएंगे. जहां इंजीनियरिंग की जॉब ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलती, वहां इंजीनियर जरूर मिल जाते हैं.

आजकल तो लोग ऐसा भी मानते हैं कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट पढ़ाई खत्म होने के बाद सोचते हैं कि आखिर पेशा कौन सा चुनना है?

लेकिन एक बात तो आपको भी माननी होगी कि इंजीनियर्स जिस पेशे में हैं उस पेशे के वो बड़े नाम हैं. 'बाहुबली' प्रभास और अरविंद केजरीवाल से तो हर कोई वाकिफ है. चाहे देश में नई तरह की फिल्मों की बात हो, या नई तरह की राजनीति की बात, इंजीनियर्स का नाम सबसे पहले आता है.

आपको मिलाते हैं कुछ ऐसे ही इंजीनियर्स से जिन्होंने अपने-अपने पेशे की परिभाषा ही बदल दी-

राजनीति के सूरमा हैं ये इंजीनियर

(फोटो: द क्विंट)

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

देश को भ्रष्टाचार से 'आजादी' दिलाने के वादे के साथ राजनीति में उतरने वाले केजरीवाल आज दिल्ली के सीएम हैं. आईआईटी खड़गपुर से पासआउट केजरीवाल अपने अलग-अलग तरीके के प्रयोगों के लिए भी जाने जाते हैं.

केजरीवाल ने सोशल मीडिया कैंपेन की परिभाषा बदल दी, उनका धरना देने और भाषण का स्टाइल भी एक 'इंजीनियर' क्लास की क्रिएटिविटी दिखाता है. कह सकते हैं कि देश के सबसे मशहूर नेताओं में 'इंजीनियर' अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है.

मनोहर पर्रिकर, पूर्व रक्षामंत्री, गोवा के मुख्यमंत्री

पाकिस्तान पर हुआ 'सर्जिकल स्ट्राइक' तो आपको याद ही होगा. इस ऐतिहासक कार्रवाई के वक्त देश के रक्षा मंत्री थे मनोहर पर्रिकर, जो आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग पासआउट हैं. अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले पर्रिकर फिलहाल गोवा के सीएम हैं. बतौर रक्षा मंत्री पर्रिकर के प्रयोग आने वाले कई सालों तक याद किए जाएंगे.

सिर्फ ये दो नाम ही नहीं देश की राजनीति में दखल रखने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. नीतीश कुमार को बिहार की तस्वीर बदल देने के लिए राजनीति हलकों में सुशासन बाबू के नाम से पहचाना जाता है.

किताबों के 'बादशाह' हैं ये इंजीनियर

(फोटो: फेसबुक)

चेतन भगत, लेखक- हाफ गर्लफ्रेंड, टू स्टेट्स

युवाओं को नॉवेल पढ़ने का चस्का लगाने वाले हैं- 'इंजीनियर' चेतन भगत. भगत ने अपनी किताबों में भारी भरकम साहित्यिक अंग्रेजी की जगह आसान शब्दों का इस्तेमाल किया. नतीजा सबके सामने था. इस क्रिएटिविटी के बाद चेतन देश में सबसे मशहूर उपन्यासकार बने.

आज चेतन की कई किताबों पर फिल्में बन चुकी हैं. थ्री इडियट्स, टू स्टेट्स जैसी सुपरहिट फिल्में चेतन भगत के ही दिमाग की उपज थी. चेतन की एक और किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर फिल्म आने वाली है.

दुर्जॉय दत्ता, 15 से ज्यादा किताबों के लेखक

2008 में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही दत्ता ने अपनी पहली किताब- 'ऑफ कोर्स आई लव यू' लिख दी थी. इस किताब ने युवाओं में खासी लोकप्रियता हासिल की थी. दत्ता ने इसके बाद कई और किताबें औैर लिखीं, साथ ही कई टेलीविजन शो की स्क्रिप्ट भी लिखी. दिलचस्प किताबों को लिखने के साथ ही साथ दत्ता सोशल मीडिया मार्केटिंग के भी बादशाह हैं.

इन दोनों के अलावा कई और इंजीनियर्स ने देश में नॉवेल राइटिंग का टेस्ट चेंज किया है. रविंद्र सिंह, सुदीप नागरकर कुछ ऐसे ही नाम हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिनेमा के 'बाहुबली' हैं ये अभिनेता

(फोटो: द क्विंट)

प्रभास, 'बाहुबली' के लीड एक्टर

भारतीय सिनेमा में शाहकार बन चुकी फिल्म 'बाहुबली' के बाहुबली यानी प्रभास ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वो बीटेक कर चुके हैं. लेकिन परिवार का फिल्मों से जुड़ाव उन्हें एक्टिंग के पेशे में खींच लाया. अब इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि इस इंजीनियर की फिल्म ने भारतीय सिनेमा का फ्लेवर ही बदल डाला है.

माधवन, बॉलीवुड अभिनेता

फिल्म थ्री इडियट्स में एक इंजीनियर का रोल निभाने वाले माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की है. साथ ही माधवन नेशनल कैडेट कोर (NCC) की तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व ब्रिटेन में भी कर चुके हैं.

बॉलीवुड में माधवन ने बतौर चॉकलेटी हीरो एंट्री ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए. तनु वेड्स मनु में एक आशिक का किरदार तो साला खड़ूस में एक कड़क कोच का किरदार, हर किरदार में माधवन ने अपना जलवा बिखेरा है.

दिलवाले, हीरोपंती जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी कृति सैनन भी इंजीनियर हैं. उन्होंने नोएडा के एक प्राइवेट कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया है. फिलहाल वो बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं.

क्रिकेट के 'सिकंदर' हैं ये इंजीनियर्स

(फोटो: द क्विंट)

रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर, क्रिकेट टीम इंडिया

टीम इंडिया के सबसे उजले सितारों में शुमार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंफॉरमेशन टेक्नॉलजी में बीटेक किया है. पढ़ाई के बाद उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कुछ दिन काम भी किया था.

लेकिन पैशन और प्रोफेशन अलग होने से बात नहीं बन पाई. अपने शौक को करियर बनाने की ही धुन ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया वो भी एक स्टार क्रिकेटर

अश्विन के नाम कई बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. अपनी कैरम बॉल से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले अश्विन बल्लेबाजी से भी धमाल करते नजर आते हैं. 'इंजीनियर' अश्विन दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार हैं और उनका इंजीनियरिंग करियर से लेकर क्रिकेटर बनने तक का सफर भी इस बात की तस्दीक करता है.

अनिल कुंबले, कोच टीम इंडिया, पूर्व क्रिकेटर

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले सबसे मशहूर 'इंजीनियर' क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं. कुंबले ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. 619 टेस्ट विकेट और 337 वनडे विकेट हासिल करने वाले कुंबले क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट्स में देश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इससे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत है क्या ?

इन सभी उदाहरणों को देखकर एक बात तो आप भी मानते होंगे. 'इंजीनियर्स' जिस भी पेशे में हैं वहां वो या तो नई परिभाषा गढ़ रहे हैं या रिकॉर्ड बना रहे हैं. हैप्पी इंजीनियर्स डे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 May 2017,06:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT