International Yoga Day:योग दिवस का इतिहास,इस साल क्या है इसकी थीम?

इस खास अवसर पर आइए जानते हैं International Yoga Day के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

क्विंट हिंदी
पॉप कल्चर
Updated:
International Yoga Day History: 21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस
i
International Yoga Day History: 21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस
(फोटो: Pixabay)

advertisement

अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2014 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद हर साल 21 जून को International Yoga Day मनाया जाने लगा. हर साल की तरह इस बार भी यह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हैं. इस साल वह 21 June को झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के साथ योग करेंगे.

इस खास मौके पर आइए जानते हैं International Yoga Day से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

International Yoga Day का इतिहास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर चर्चा की थी. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को International Yoga Day के रूप में मनाए जाने की घोषणा की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योग दिवस 2019 की थीम

हर साल योगा डे किसी ना किसी थीम पर मानाया जाता है.

  • 2015: सद्भाव और शांति के लिए योग (Yoga for Harmony and Peace)
  • 2016: युवाओं को कनेक्ट करें (Connect the youth)
  • 2017: स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for Health)
  • 2018: शांति के लिए योग (Yoga for Peace)
  • 2019: पर्यावरण के लिए योग (Yoga for Climate Action)

21 जून को क्यों मनाते हैं Yoga Day

उत्तरी गोलार्ध पर 20, 21 और 22 जून को और दक्षिण गोलार्ध पर 21, 22 और 23 दिसंबर को सबसे ज्यादा सूर्य की रोशनी पड़ती है. इस तारीख के बाद दिन छोटे होने लगते हैं और गोलार्ध दक्षिण की ओर जाने लगता है. 21 जून उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है. इस दिन सूर्य जल्दी उगता है और सबसे देर में सूर्यास्त होता है. इसलिए 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jun 2019,07:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT