advertisement
अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2014 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद हर साल 21 जून को International Yoga Day मनाया जाने लगा. हर साल की तरह इस बार भी यह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हैं. इस साल वह 21 June को झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के साथ योग करेंगे.
इस खास मौके पर आइए जानते हैं International Yoga Day से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर चर्चा की थी. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को International Yoga Day के रूप में मनाए जाने की घोषणा की.
हर साल योगा डे किसी ना किसी थीम पर मानाया जाता है.
उत्तरी गोलार्ध पर 20, 21 और 22 जून को और दक्षिण गोलार्ध पर 21, 22 और 23 दिसंबर को सबसे ज्यादा सूर्य की रोशनी पड़ती है. इस तारीख के बाद दिन छोटे होने लगते हैं और गोलार्ध दक्षिण की ओर जाने लगता है. 21 जून उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है. इस दिन सूर्य जल्दी उगता है और सबसे देर में सूर्यास्त होता है. इसलिए 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)