Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pop culture  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नबावों के शहर भोपाल में कॉमेडी, किस्सागोई और म्यूजिक का संयोग

नबावों के शहर भोपाल में कॉमेडी, किस्सागोई और म्यूजिक का संयोग

पीयूष मिश्रा के बैंड बल्लीमारान औरअग्नि: द रॉक बैंड' देंगे प्रस्तुति

क्विंट हिंदी
पॉप कल्चर
Published:
<div class="paragraphs"><p>पीयूष मिश्रा का बैंड बल्लीमारान 'आरंभ है प्रचंड' गाने की प्रस्तुति देगा</p></div>
i

पीयूष मिश्रा का बैंड बल्लीमारान 'आरंभ है प्रचंड' गाने की प्रस्तुति देगा

पीयूष मिश्रा Facebook

advertisement

कलाकारों को मंच देने वाले और मौसिकी की शामें रंगीन करने वाले शहर भोपाल में 26-27 मार्च की शाम को एमपी टूरिज्म के सहयोग से जिफलिफ कॉमेडी एंड म्यूजिक फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल एमपीटी डीडीएक्स ड्राइव इन सिनेमा रखा गया है. 26 मार्च को शाम 5.00 बजे से और 27 मार्च को शाम 6:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

एमपी टूरिज्म के सहयोग से पिछले साल दुनिया के पहले जिफलिफ ड्राइव इन म्यूजिक फेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसे अच्छी खासी सफलता मिली थी. उसी को देखते हुए अब यूथ फेस्ट के आयोजन का विचार किया गया. यह कॉमेडी एंड म्यूजिक फेस्ट इसी यूथ फेस्ट का हिस्सा है.

कैसा होगा कार्यक्रम

इस फेस्ट में कॉमेडी, किस्सागोई और इंडी म्यूजिक का शानदार कॉम्बिनेशन प्रस्तुत किया जाएगा जिसे देखकर दर्शक झूमने-गुदगुदाने पर मजबूर हो जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान कई कलाकार मंच से अपनी प्रस्तुतियां देंगे. हिमांशु बाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा दास्तानगोई सेगमेंट में कल्पनाओं के सागर में डुबो देने वाली अपनी खास स्टाइल के साथ किस्से सुनाएंगे, वहीं 'मुझे कल की चिंता नहीं, मुझे तो डर है परसों का' जैसी लाइन सुनाकर कई मंचों से कॉमेडी के पंच बरसा चुके रवि गुप्ता अपनी क्लीन कट कॉमेडी से हल्के फुल्के क्षणों में ले जाएंगे.

इस शाम की शुरुआत 6 इंडी म्यूजिक बैंड लाइव संगीत से करेंगे. यह लाइव कॉन्सर्ट वर्तमान में प्रचलित ऑटो-ट्यून और लिप-सिंकिंग के जरिए पेश किए जाने वाले कॉन्सर्ट से अलग हटके होगा, जिससे संगीत प्रेमी श्रोता एक अलग अनुभव महसूस करेंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'आरंभ है प्रचंड'

इस इंडी म्यूजिक बैंड लाइव में सबसे पहले अभिनेता और गायक पीयूष मिश्रा का बैंड बल्लीमारान 'आरंभ है प्रचंड' गाने की प्रस्तुति देगा. इसके अलावा 'अग्नि: द रॉक बैंड' कल्ट स्टेटस वाले सॉन्ग 'आहटें' से श्रोताओं को झुमाने मौजूद होगा. कनिष्क सेठ "रंगी सारी" गीत की प्रस्तुति देंगे व तीन नए नाम, फिडलक्राफ्ट चारहजारी और बॉम्बे बंदूक जैसे बैंड भी अपनी अलग शैली के साथ यहां मंत्रमुग्ध करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT