advertisement
Punjab free sanitary pads: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के हाई स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड (Free Sanitary Pads) देने की घोषणा की है.
सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, 'कल्याणकारी योजनाओं के लॉन्चिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाई स्कूल और कॉलेज छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड देने का ऐलान किया है.'
इसके साथ ही राज्य में जनवरी महीने को धियां दी लोहड़ी कार्यक्रम के जरिए बालिकाओं को समर्पित किया और युवाओं के बीच 2,500 खेल किट वितरण का मार्ग प्रशस्त किया. इसके अलावा भी पंजाब सरकार ने राज्य में कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है.
इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के लिए मीटरिंग सुविधा और कानूनी मामलों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल शामिल है. सरकार ने यह कदम उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)