Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Raksha Bandhan Gifts 2021: रक्षाबंधन पर भाई, बहन गिफ्ट करें यें 10 आइटम

Raksha Bandhan Gifts 2021: रक्षाबंधन पर भाई, बहन गिफ्ट करें यें 10 आइटम

Raksha Bandhan Gifts 2021: रक्षाबंधन पर गिफ्ट करने के लिए मोबाइल फोन एक बेहतर गिफ्ट ऑप्शन हो सकता हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Raksha Bandhan 2021</p></div>
i

Raksha Bandhan 2021

(फोटो: istock)

advertisement

Raksha Bandhan Gifts 2021: भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन का त्योहार खास होता है. इस साल यह त्योहार 22 अगस्त का है. इस दिन बहन भाई को तिलक कर कलाई पर राखी बांधती है, तो वहीं भाई उसे गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराता है. वैसे आजकल बहनें भी अपने भाई को तोहफे देने लगी हैं.

अगर आप कंफ्यूज है कि इस रक्षाबंधन के त्योहार पर आप अपने भाई या बहन को क्या तोहफा दें, तो हम आपके लिए बेहतरीन तोहफों की लिस्ट लेकर आए है. जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते है.

Raksha Bandhan Gifts 2021: रक्षाबंधन पर भाई/बहन को गिफ्ट करें यें 10 आईटम

1. ज्वेलरी

लड़कियों को ज्वेलरी बहुत पसंद होती है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से इसे खरीद सकते है. आप चाहें तो पूरा सेट बनाकर दे सकते हैं या कोई एक आइटम, जैसे अंगूठी या कड़ा गिफ्ट कर सकते हैं.

2. हेडफोन

इस रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को या भाई अपनी बहन को अच्छी क्वालिटी का वायरलेस हेडफ़ोन या ईयरबड गिफ्ट कर सकते है.

3. मोबाइल फोन

रक्षाबंधन पर गिफ्ट करने के लिए मोबाइल फोन एक बेहतर गिफ्ट ऑप्शन हो सकता हैं. ऑनलाइन फोन खरीदने पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर मिल रहे है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. फिट बैंड

रक्षाबंधन पर गिफ्ट के लिए फिटनेस ट्रैकर गैजेट्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं. यह फिटनेस ट्रैकर बैंड सेहत और फिटनेस की जानकारी ब्लूटुथ से स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट होकर ऐप पर बताता रहता है.

5. स्मार्ट वॉच

रक्षाबंधन पर गिफ्ट के लिए स्मार्टवॉच एक बेहतर विकल्प है. खास बात ये है कि इस वॉच को भाई और बहन दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं.

6. सारेगामा कारवां

आपकी बहन पुराने गानों की शौकीन है तो आप उसे इस रक्षाबंधन पर एक डिजिटल म्यूजिक प्लेयर सारेगामा कारवां गिफ्ट कर सकते है.

7. लंच या डिनर के लिए बाहर ले जाएं

रक्षाबंधन के दिन आप बहन के हाथों कलाई पर राखी बधंबाने के बाद डिनर पर कहीं बाहर जा सकते हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे को शॉपिंग करा सकते हैं.

8. शॉपिंग वाउचर

आप अपनी बहन को शॉपिंग वाउचर दे सकते हैं, क्योंकि हर लड़की को शॉपिंग करना पसंद करती है. ऐसे में इस वाउचर के जरियें वो अपनी पसंद की शॉपिंग कर सकती है.

9. कुर्ता पजामा

अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने भाई को ट्रेडिशनल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप अच्छे फैब्रिक वाला Kurta Pyjama दे सकते है. जो आपके भाई को कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक देगा.

10. Wallet व कीरिंग

भाई को गिफ्ट देने के लिए लेदर का Wallet और कीरिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT