Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रक्षाबंधन: सेक्‍स रेशियो नहीं सुधरा, तो बहनें ढूंढते रह जाओगे! 

रक्षाबंधन: सेक्‍स रेशियो नहीं सुधरा, तो बहनें ढूंढते रह जाओगे! 

रक्षाबंधन: अगर सेक्‍स रेशियों में ज्‍यादा इजाफा नहीं हुआ, तो आने वाले दशकों में कई कलाइयों पर राखी नहीं बंध सकेगी

अमरेश सौरभ
लाइफस्टाइल
Updated:


रक्षाबंधन के बहाने हम देश में सेक्‍स रेशियों की मौजूदा स्‍थ‍िति पर गौर कर रहे हैं
i
रक्षाबंधन के बहाने हम देश में सेक्‍स रेशियों की मौजूदा स्‍थ‍िति पर गौर कर रहे हैं
(फोटो: iStock)

advertisement

अगर देश में सेक्‍स रेशियों नहीं सुधरा, तो आने वाले दशकों में रक्षाबंधन पर कई सूनी कलाइयां बहनों का इंतजार ही करती रह जाएंगी.

रक्षाबंधन पर बहनों से राखियां बंधवाना, एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाना और फिर गिफ्ट देना, ऐसा तो हर साल होता है. लेकिन क्‍या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि देश एक बड़े सामाजिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. अगर सब कुछ इसी पैटर्न पर चलता रहा, तो रक्षाबंधन की खुशी आने वाले दिनों में फीकी पड़ सकती है.

रक्षाबंधन के बहाने हम देश में सेक्‍स रेशियों की मौजूदा स्‍थ‍िति पर गौर कर रहे हैं. आगे दिए गए इन्‍फोग्राफिक्‍स में ये देखा जा सकता है कि किन राज्‍यों में लिंगानुपात की हालत ठीक-ठाक है और कौन-से राज्‍य इसमें ज्‍यादा पीछे हैं.

सेक्‍स रेशियों का सीधा मतलब ये है कि किसी भी जगह प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की तादाद कितनी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हम देख सकते हैं कि साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश में औसतन हजार पुरुषों के मुकाबले 943 महिलाएं हैं.

सेक्‍स रेशियों के मामले में सबसे ऊपर केरल है, जहां प्रति हजार पुरुष के मुकाबले 1084 महिलाएं हैं. लिस्‍ट में हरियाणा सबसे निचले पायदान पर है, जहां प्रति हजार पुरुषों के मुकाबले 879 महिलाएं ही हैं.

चिंता की बात यह है कि पिछले 5 दशकों से देश में सेक्स रेशियो 930 के आसपास ही बना हुआ है, इसमें तेज रफ्तार से सुधार होता नहीं दिख रहा.

अगर तर्क की बात करें, तो किसी घर की एक ही बहन अपने चाहे कितने ही भाइयों को राखी बांध सकती है, लेकिन बात इतनी सीधी नहीं है.

अब उच्‍च वर्ग ही नहीं, मध्‍य या निम्‍न मध्‍यवर्ग के परिवारों में भी दो संतानों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. नया ट्रेंड ये भी है कि अगर पहली संतान लड़का हो, तो उसके बाद ‘फुलस्‍टॉप’.

इन बातों पर गौर करने का रक्षाबंधन से बेहतर मौका और कौन-सा हो सकता है. जब गर्भ में पलती कन्‍याओं की रक्षा होगी और संतान के बीच लिंग के आधार पर भेदभाव खत्‍म होगा, तभी राखी का त्‍योहार आने वाले दौर में भी भरपूर खुशियों का पैगाम लेकर आ सकेगा.

ये भी पढ़ें:

रक्षाबंधन के टॉप 5 गाने, जो मजबूत करते हैं ‘रेशम की डोरी’ का नाता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Aug 2017,07:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT